लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस शासित तीन राज्यों के मुख्यमंत्री बदले जाने की सुगबुगाहट है. खबर है कि महाराष्ट्र, असम और हरियाणा के मुख्यमंत्री बदले जा सकते हैं. यही नहीं महाराष्ट्र सहित कई अन्य राज्यों के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चीफ भी बदले जाने की खबर है.
खबर है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को हटाने या पद पर बनाए रखने का फैसला सोमवार को लिया जा सकता है. यही नहीं महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पद के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के नाम की चर्चा है.
पृथ्वीराज चव्हाण से भी पहले असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई पर गाज गिर सकती है. खबर है कि अगले 4 दिनों में उन्हें मुख्यमंत्री बनाए रखने या हटाने पर कांग्रेस फैसला कर सकती है. इसके अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भी चुनाव से पहले ही बदलने की चर्चा है.
ऑल इंडिया कांग्रेस दिल्ली में भी बजट सत्र से पहले एक सिलेक्टिव बदलाव हो सकता है.