मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम ब्लास्ट को लेकर महाराष्ट्र एटीएस को जेआईएम पर शक है. जमीयत इसामुल मुसलामीन नाम का ये आतंकी संगठन बांग्लादेश के आतंकियों का है और इसका बैंगलोर बम ब्लास्ट में पहले नाम आया था.
एटीएस इस दिशा में जांच कर रही है कि इस संगठन का सीरियल ब्लास्ट में हाथ हो सकता है. पुलिस को शक है कि मुंबई धमाकों को अंजाम देने के लिए कम से कम 6 आतंकवादी आए थे और तीन जगहों पर बम फिट किया था.
एटीएस सूत्रों के मुताबिक ये संगठन भी इंडियन मुजाहिदीन के लिए काम करता है.