scorecardresearch
 

'मुंबई रेलवे स्टेशन पर पलायन करने वालों की भीड़' फर्जी वीडियो पर GRP ने दर्ज किया केस

लॉकडाउन की आहट के बीच एक बार फिर से पलायन की खबरें आईं, जिसमें दावा किया गया कि मुंबई रेलवे स्टेशन से ट्रेनों में प्रवासी मजदूर अपने घरों की ओर लौट रहे हैं. जिससे रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में भारी भीड़ है. लेकिन जिन फ़ोटो और वीडियो को लेकर ये दावा किया गया, अब उसे ही रेलवे ने गलत बताया है.

Advertisement
X
रेलवे ने जारी की स्टेशन की फ़ोटो
रेलवे ने जारी की स्टेशन की फ़ोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रेलवे स्टेशन पर पलायन करने वालों की भीड़ का सच
  • GRP ने फर्जी वीडियो को लेकर दर्ज किया केस
  • रेलवे ने भीड़ लगने की बात को बताया गलत

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच महाराष्ट्र समेत देश के कई हिस्सों में फिर पाबंदियां लगनी शुरू हो गई हैं. लॉकडाउन की आहट के बीच एक बार फिर से पलायन की खबरें आईं, जिसमें दावा किया गया कि मुंबई रेलवे स्टेशन से ट्रेनों में प्रवासी मजदूर अपने घरों की ओर लौट रहे हैं. जिससे रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में भारी भीड़ है. लेकिन जिन फ़ोटो और वीडियो को लेकर ये दावा किया गया, अब उसे ही रेलवे ने गलत बताया है.

Advertisement

इसको लेकर रेलवे पुलिस (GRP) ने एक एफआईआर दर्ज की है. एफआईआर अज्ञात लोगों पर दर्ज की गई है, जिन्होंने छत्रपति साहू जी महाराज टर्मिनस (CSMT) का फर्जी वीडियो शेयर किया. 7 अप्रैल को वायरल इस वीडियो में दिखाया गया कि CSMT रेलवे स्टेशन पर पलायन करने वाले लोगों की भारी भीड़ मौजूद है. ट्रेनों में भी भीड़ है. 

रेलवे की ओर से कहा गया कि यह एडिटेड वीडियो है. इसे लोगों में पैनिक फैलाने के मकसद से सर्कुलेट किया गया. केंद्रीय रेलवे पीआरओ कार्यालय ने वो मोबाइल नंबर भी जारी किया, जहां से फर्जी वीडियो पोस्ट किए गए थे. स्टेशनों पर भीड़ नहीं थी, सुरक्षा के लिए पुलिस बल मौजद रहते हैं. 

रेलवे ने कहा कि पुराने वीडियो क्लिप को एक मोबाइल नंबर से वायरल किया जा रहा है. इसलिए साइबर सेल द्वारा वायरल वीडियो क्लिप की जांच की जाए और उस व्यक्ति के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करें, जिसने इस क्लिप को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. अपील की गई कि इस वीडियो क्लिप को सोशल मीडिया से भी हटा दिया जाए. 

Advertisement

बता दें कि हाल ही में कोरोना संकट के बीच मुंबई के कुछ स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म की टिकट बिक्री बंद कर दी गई. हालांकि, महाराष्ट्र को लेकर रेलवे बोर्ड चेयरमैन ने कहा है कि हमें राज्य सरकार ने ऐसी कोई अपील नहीं की है कि ट्रेन सर्विस को रोकना है. ऐसे में महाराष्ट्र में रेलवे की सर्विस जारी रहेगी. हालांकि, कोविड नियमों का पालन करना जरूरी है. 

Advertisement
Advertisement