scorecardresearch
 

महाराष्ट्र निकाय चुनाव नतीजे: ये बड़े चेहरे जीते, इन्हें मिली मात

अभी तक के नतीजों में शिवसेना-बीजेपी की बढ़त दिखाई दे रही है. इसके साथ ही कई बड़े चेहरों के जीत और हार का सिलसिला भी शुरू हो गया है.

Advertisement
X
किरीट सोमैया के बेटे नील सौमेया को बढ़त
किरीट सोमैया के बेटे नील सौमेया को बढ़त

Advertisement

महाराष्ट्र में निकाय चुनावों के नतीजे आने शुरू हो गये हैं. मंगलवार को महाराष्ट्र में कुल 10 महानगरपालिकाओं और 25 जिला परिषदों के साथ 283 पंचायत समितियों के लिए वोट डाले गये थे. अभी तक के नतीजों में शिवसेना-बीजेपी की बढ़त दिखाई दे रही है. इसके साथ ही कई बड़े चेहरों के जीत और हार का सिलसिला भी शुरू हो गया है. किरीट सौमेया के बेट नील सौमेया ने जीत दर्ज की है, वहीं शरद पवार के पोते रोहित पवार भी जीत दर्ज चुके हैं.

महाराष्ट्र निकाय चुनाव LIVE: नागपुर, सोलापुर और अकोला में बीजेपी आगे

निकाय चुनावों में बड़े चेहरों का हाल

- राज पुरोहित के बेटे आकाश पुरोहित जीते

- आशीष शेलार के भाई विनोद शेलार हारे

- अरुण गावली की बेटी गीता गावली जीतीं

- विद्या ठाकुर के बेटे दीपक ठाकुर, गोरेगांव से जीते

Advertisement

 

- बीजेपी की नेता और फड़णवीस सरकार में मंत्री पंकजा मुंडे को अपने ही इलाके में झटका लगा है. परली की 6 में सभी सीटें एनसीपी ने जीत ली है

- बारामती शरद पवार के पोते रोहित पवार जीते

- वार्ड नंबर-108 से किरीट सोमैया के बेटे नील सौमेया जीते

- नासिक से बीजेपी के अरुण पाटिल जीते

- उल्हासनगर में बीजेपी की रेखा ठाकुर जीतीं

- पिंपरी चिंचवाड़ सीट से बीजेपी उम्मीदवार रवि लांडगे निर्विरोध चुने गए

- अमरावती से बीजेपी उम्मीदवार रीता पटोले निर्विरोध चुनी गईं

- कोल्हापुर में कांग्रेस के भगवान पाटिल जीते

- ठाणे में शिवसेना की जयश्री फाटक जीतीं

स्थानीय निकायों में सीटें
मुंबई- 227, नासिक-122, ठाणे-130, नागपुर-145, पुणे-162, अमरावती-59, उल्हासनगर-78, अकोला-73, सोलापुर-102

BMC नतीजे LIVE: शिवसेना ने अकेले दिखाया दम, 60 सीटों पर आगे, BJP नंबर 2


Advertisement
Advertisement