scorecardresearch
 

याकूब की फांसी पर विधानसभा में बयान देंगे CM फड़नवीस

तमाम राजनीतिक गतिरोध और हंगामे के बीच नागपुर के सेंट्रल जेल में गुरुवार सुबह 6:30 बजे मुंबई धमाकों के दोषी याकूब मेमन को फांसी दे दी गई है. महाराष्ट्र विधानसभा में बुधवार को इस ओर विपक्ष और सत्ता पक्ष ने जमकर बवाल काटा था. इस कारण सदन छह बार स्थगित करना पड़ा, वहीं गुरुवार को सुबह 10:30 बजे मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस फांसी के बाबत सदन में बयान देंगे.

Advertisement
X
महाराष्ट्र विधानसभा की फाइल फोटो
महाराष्ट्र विधानसभा की फाइल फोटो

तमाम राजनीतिक गतिरोध और हंगामे के बीच नागपुर के सेंट्रल जेल में गुरुवार सुबह 6:30 बजे मुंबई धमाकों के दोषी याकूब मेमन को फांसी दे दी गई है. महाराष्ट्र विधानसभा में बुधवार को इस ओर विपक्ष और सत्ता पक्ष ने जमकर बवाल काटा था. इस कारण सदन छह बार स्थगित करना पड़ा, वहीं गुरुवार को सुबह 10:30 बजे मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस फांसी के बाबत सदन में बयान देंगे.

Advertisement

इससे पहले बुधवार सुबह से ही विधानसभा याकूब मेमन को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ. सदन की कार्यवाही को पांच बार स्थगित किया गया, जिसके बाद छठी बार कार्यवाही को गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया. कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने एक रेफरेंडम के जरिए याकूब की याचिका पर विचार करने की मांग की, जिसका बीजेपी और शि‍वसेना ने विरोध किया.

बहुत संभव है कि फांसी दिए जाने के बाद गुरुवार को भी विपक्ष सदन में इसे मुद्दे पर हंगामा करे. गौरतलब है कि याकूब के शव को परिवार को सौंपने का फैसला भी पद्रेश सरकार ने ही लिया है. फांसी के बाद मुख्यमंत्री ने चीफ एडिशनल सेक्रेटरी से इस बारे में फोन पर बात की थी.

Advertisement
Advertisement