scorecardresearch
 

महाराष्‍ट्र: बोरवेल से पानी की जगह निकला कच्‍चा तेल

पानी ने लगा दी आग और फिर पानी से ही चलने लगा जेनरेटर सेट. ये अनोखा वाकया सामने आया महाराष्ट्र में पुणे के निकट एक गांव में, जहां बोरवेल से पानी की जगह तेल निकल रहा है.

Advertisement
X

पानी ने लगा दी आग और फिर पानी से ही चलने लगा जेनरेटर सेट. ये अनोखा वाकया सामने आया महाराष्ट्र में पुणे के निकट एक गांव में, जहां बोरवेल से पानी की जगह तेल निकल रहा है.

बोरवेल के लिए हुई थी खुदाई
दरअसल गांववालों ने खेत की सिंचाई के लिए बोरवेल की खुदाई की थी, लेकिन वहां पानी की जगह क्रूड ऑयल जैसा तेल मिला. पुणे के गांव पिंपल जगताप में यह चमत्कार हुआ है. किसानों ने यहां पानी के लिए 250 फीट बोरवेल की खुदाई की. बोरवेल से पानी भी निकला. कमाल की बात यह कि जब इस पानी को जेनरेटर में डाला गया, तो जेनरेटर खूब मजे में चलने लगा. खेत के पानी ने किया तेल का काम.

सरकार से की जांच की मांग 
किसानों ने सिंचाई के लिए बोरवेल की खुदाई की थी, लेकिन जो पानी निकला, वह मटमैला था और उससे किरासन तेल जैसी गंध भी आ रही थी. लोगों को लगा कि शायद जमीन के नीचे तेल का स्त्रोत है. जब जांच की, तो उनका शक सही निकला. बगल के 2 और बोरवेलों से निकला पानी भी ऐसा ही था. जब इस पानी को भी जेनरेटर में डाला गया, तो थोड़ी दिक्कत के बाद जेनरेटर चलने लगा. किसानों ने तसल्ली के लिए बोरवेलों के पानी की हर तरीके से परख की. अब वे चाहते हैं कि सरकार इस पानी की जांच लैब में करे और उनके शक को दूर करे.

Advertisement
Advertisement