महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच समझौता हो गया है. शनिवार को शिव सेना और भारतीय जनता पार्टी ने घोषणा की कि आगामी 13 अक्टूबर को होनेवाले महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर उनमें सहमति हो गई है. भारतीय जनता पार्टी के महासचिव गोपीनाथ मुंडे ने बताया, 'महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों में से शिव सेना 169 सीटों पर और भाजपा 119 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
हमारा सपना है सत्ता में आना
रंग शारदा में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुंडे ने कहा , 'हमारा सपना कांग्रेस-राकंपा की सरकार को बाहर कर महाराष्ट्र में सत्ता में आने का है. मुख्यमंत्री कौन बनता है यह बात गैरजरूरी है.' उन्होंने कहा कि सेना प्रमुख बाल ठाकरे ने सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा 'घटस्थापना दिवस' के अवसर पर शनिवार को करने के निर्देश दिए थे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शिव सेना-भाजपा की संयुक्त विजय रैली को भी वह संबोधित करेंगे.
सेना-भाजपा गठबंधन का संयुक्त घोषणापत्र जारी होगा
भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नितिन गाडकरी ने बताया कि भाजपा उम्मीदवारों की सूची को शनिवार को अंतिम रूप दे दिया जायेगा. मुंडे ने कहा , 'गाडकरी इस बात का फैसला करेंगे कि दिवंगत भाजपा नेता प्रमोद महाजन की पुत्री पूनम महाजन को चुनाव लड़ने के लिए कौन सा विधान सभा क्षेत्र दिया जायेगा.' उन्होंने कहा कि सेना-भाजपा गठबंधन का संयुक्त चुनाव घोषणा पत्र जारी किया जायेगा.
भाजपा ने तटीय कोंकण सीट सेना को दी
भाजपा सेना को तटीय कोंकण क्षेत्र की गुहागर सीट देने पर सहमत हो गई है. यहां से विपक्ष के नेता रामदास कदम चुनाव लड़ेंगे. गौरतलब है कि गुहागर की सीट को लेकर भाजपा और सेना के बीच रस्साकशी चल रही थी क्योंकि यह सीट इस समय भाजपा के विनय नाटू के पास है. जब मुंडे से पूछा गया कि भाजपा नाटू को क्या समझायेंगे ? इसके जवाब में उन्होंने कहा , 'हम उन्हें स्थिति से अवगत करायेंगे.'