scorecardresearch
 

नीरव के खिलाफ किसानों का मोर्चा, जमीन पर हल चलाकर किया प्रदर्शन

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के खंडाला गांव में किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया. किसानों ने भगोड़े नीरव मोदी पर आरोप लगाया है कि उसने किसानों की जमीन को दबाव डालकर काफी कम दाम में खरीद लिया था. यही वजह थी कि किसान नीरव मोदी की जमीन पर किसान ट्रैक्टर लेकर पहुंचे और उसे जोतने की कोशिश की. जमीन जोतकर इसपर किसानों ने अपना दावा पेश किया.

Advertisement
X
किसानों ने किया प्रदर्शन
किसानों ने किया प्रदर्शन

Advertisement

भारत सरकार, ईडी, सीबीआई जैसी जांच एजेंसियों के बाद अब किसानों ने भी बैंक घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी की जमीन पर किसानों ने अनोखा प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के खंडाला गांव में किसानों ने नीरव मोदी की जमीन पर अपना दावा किया है.

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के खंडाला गांव में किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया. किसानों ने भगोड़े नीरव मोदी पर आरोप लगाया है कि उसने किसानों की जमीन को दबाव डालकर काफी कम दाम में खरीद लिया था. यही वजह थी कि किसान नीरव मोदी की जमीन पर किसान ट्रैक्टर लेकर पहुंचे और उसे जोतने की कोशिश की. जमीन जोतकर इसपर किसानों ने अपना दावा पेश किया.

Advertisement

उसको करोड़ों, हमें हजार रुपये भी लोन नहीं मिलते: किसान

किसानों ने कहा कि बैंक द्वारा नीरव मोदी जैसे बेइमान लोगों को करोड़ों का लोन दिया जाता है, वहीं किसानों को सिर्फ 10 हजार रुपये तक लोन मिलता है. यही वजह है कि उनलोगों ने यह विरोध प्रदर्शन शुरू किया है. किसानों का आरोप है कि विदेश भाग गए नीरव मोदी ने उनसे यह जमीन एक तरह से हड़प ली थी. यही वजह है कि जोताई कर वह अपना हक वापस मांग रहे हैं.

आपको बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी के देश से बाहर जाने के बाद ईडी ने उनकी करीब 5000 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति जब्त कर ली. अब इस संपत्ति की नीलामी प्रक्रिया भी शुरू हो सकती है. गौरतलब है कि 12700 करोड़ रुपए के इस घोटाले के बाद नीरव मोदी देश से बाहर हैं. ईडी लगातार उनपर कार्रवाई कर रही है. वहीं भारत सरकार की तरफ से भी नीरव मोदी को वापस लाने की कोशिशें जारी हैं. हाल ही में ईडी को नीरव मोदी के विदेशी खातों की जानकारी मिलनी शुरू हो गई है.

Advertisement
Advertisement