मुंबई सहित महाराष्ट्र के लगभग साढ़े चार हजार रेजीडेंट डॉक्टर मंगलवार रात से हड़ताल पर चले गए हैं. डॉक्टरों का कहना है कि 24 घंटे काम करा के उन्हें सिर्फ पंद्रह हजार रुपए स्टाइपेंड दिया जाता है, जबकि दूसरे राज्यों में ये राशि 45 हजार रुपये तक है.
इसके अलावा ड्यूटी टाइमिंग्स फिक्स नहीं होने से भी वो नाराज़ है. उनकी एक और अहम मांग सुरक्षा की भी है. डॉक्टरों के मुताबिक उन्होंने सरकार को छह महीने पहले ही चेता दिया था लेकिन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया. इसलिए उन्होंने हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. गौरतलब है कि ये वो डॉक्टर हैं जो पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स कर रहे हैं. जबकि सीनियर डॉक्टर्स और सहायक स्टाफ काम पर रहेगा.