scorecardresearch
 

महाराष्ट्र सरकार ने नेपाल में अपने 187 पर्यटकों से संपर्क साधा

महाराष्ट्र सरकार ने भूकंप प्रभावित नेपाल में राज्य के 187 लोगों से संपर्क साध लिया है. राज्य सरकार ने शनिवार रात को इसकी जानकारी दी.

Advertisement
X
नेपाल में भूकंप के बाद की तबाही का मंजर
नेपाल में भूकंप के बाद की तबाही का मंजर

महाराष्ट्र सरकार ने भूकंप प्रभावित नेपाल में राज्य के 187 लोगों से संपर्क साध लिया है. राज्य सरकार ने शनिवार रात को इसकी जानकारी दी.

Advertisement

राज्य सरकार ने दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में एक सेल बनाया है जो महाराष्ट्र के लोगों को नेपाल में अपने रिश्तेदारों तथा मित्रों का पता लगाने में मदद करेगा. इस सेल का हेल्पलाइन नंबर 011- 23380325 है. यह एडिशनल रेजिडेंट कमिश्नर समीर सहाय के नेतृत्व में काम कर रहा है. लोग यहां मंत्रालय के कंट्रोल रूम में 022-22027990 पर भी संपर्क कर सकते हैं.

मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि सरकार राष्ट्रीय आपदा रिस्पॉन्स फोर्स और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर पर्यटकों को वापस लाने के प्रयास कर रही है. नेपाल गए महाराष्ट्र के 187 लोगों में से 70 फीसदी मुंबई स्थित वीना वर्ल्ड के एक टूर प्रोग्राम के तहत गए हैं. 74 नासिक से हैं और 14 लोग पिंपरी-चिंचवाड के हैं. इनमें पांच लोग दौंड के, पांच हादापसार और चार सतारा के हैं. 15 सेल्स टैक्स अधिकारियों का एक ग्रुप भी इनमें शामिल है. मुख्यमंत्री फड़नवीस ने राज्य आपदा रिस्पॉन्स फोर्स से नेपाल में किसी तरह के बचाव अभियान के लिए तैयार रहने को कहा है्.

Advertisement

नेपाल में महाराष्ट्र के अलावा गुजरात और कर्नाटक के पर्यटक भी फंसे हैं. बताया जा रहा है कि नेपाल में लगभग 550 गुजराती और 100 कर्नाटक के पर्यटक फंसे हुए हैं. यहां कुल मिलाकर लगभग तीन लाख विदेशी पर्यटकों के फंसे होने की खबर है.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement