महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार के गिरने के बाद कांग्रेस नेताओं का बीजेपी पर हमला जारी है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यह विडंबना है कि जिस दिन भारत अपने संविधान का जश्न मना रहा था, उस दिन बीजेपी सरकार इसे नष्ट करने में लगी हुई थी. संविधान हर भारतीय के लिए है. आइए हम इसके मूल्यों को बनाए रखने और हर कीमत पर इसका बचाव करने का संकल्प लें.
It is ironic that on the day India was celebrating its Constitution, the BJP government was busy working to destroy it.
The Constitution belongs to every Indian. Let us pledge to uphold its values & defend it at all costs. pic.twitter.com/8iC4AAcsOn
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 26, 2019
इससे पहले कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने भी भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला था. सिब्बल ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर तंज कसते हुए मंगलवार को कहा कि देश के ऐसे चाणक्य को मैं दाद देता हूं. देखते हैं चाणक्य अब इस बीच क्या करते हैं.
सिब्बल ने कहा कि बीजेपी को देश और संविधान की कोई चिंता नहीं है. संविधान की धज्जियां उड़ाई गईं. कपिल सिब्बल ने कहा कि कर्नाटक में भी बीजेपी ने यही किया था.
उन्होंने बताया कि सर्वसम्मति से शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के सीएम होंगे. शाम 6 बजे कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की बैठक होगी. बैठक के बाद हम राज्यपाल के पास जाएंगे. और देखते हैं चाणक्य इस बीच क्या करते हैं.
The Governor should shell his RSS/BJP cloak and fulfill his duties and invite the ‘Maha Vikas Aghadi’ to form Government so the people of Maharashtra can have a stable government: @ManishTewari pic.twitter.com/o1ffXm8y11
— Congress (@INCIndia) November 26, 2019
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने महाराष्ट्र के राज्यपाल पर निशाना साधा और कहा कि हमें उम्मीद है कि राज्यपाल दलगत राजनीति से ऊपर उठकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे.