मंगलवार को अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, ‘आज संविधान दिवस पर संविधान को मानने वालों की जीत हुई है और नकारने वालों की करारी हार. विशेष सांविधानिक शक्ति के दुरुपयोग के लिए नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए किसी और को भी इस्तीफा दे देना चाहिए, जिनकी ‘भोर की भूल’ ने आज देश को सारे विश्व के सामने शर्मिंदा किया है.’
माना जा रहा है कि अखिलेश यादव के ‘किसी और को भी इस्तीफा दे देना चाहिए’ से मतलब महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से है.
आज संविधान दिवस पर संविधान को मानने वालों की जीत हुई है और नकारने वालों की करारी हार.
विशेष सांविधानिक शक्ति के दुरुपयोग के लिए नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए किसी और को भी इस्तीफ़ा दे देना चाहिए, जिनकी ‘भोर की भूल’ ने आज देश को सारे विश्व के सामने शर्मिंदा किया है. #NoMoreBJP
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 26, 2019
इसके अलावा सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने भी महाराष्ट्र के राज्यपाल का इस्तीफा मांगा है. येचुरी ने ट्वीट कर कहा, ‘आज 70वां संविधान दिवस है. लिहाजा सभी भारतीयों से, खासकर संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों से संवैधानिक मूल्यों और नैतिकता का पालन करने की उम्मीद की जाती है. अब महाराष्ट्र के राज्यपाल को कम से कम नैतिकता का परिचय देना चाहिए और अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए.’
इसके अलावा पीएम मोदी और अमित शाह पर निशाना साधते हुए येचुरी ने यह भी कहा, ‘पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित का पैसे की ताकत पर, धमकी देकर, डराकर और हॉर्स ट्रेडिंग के जरिए लोकतंत्र को दोबारा से परिभाषित करने का न्यू इंडिया का विजन विफल हो गया है. अब महाराष्ट्र में बीजेपी धूल फांके.’Today is our 70th Constitution Day. It is expected from all Indians, especially those holding constitutional positions, to adhere to constitutional values and morality.
The least that the Governor of Maharashtra must do now is to display moral conscience and quit.
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) November 26, 2019
SC के फ्लोर टेस्ट के आदेश के बाद फडणवीस का इस्तीफा
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने दो दिन की नियमित सुनवाई के बाद मंगलवार को आदेश दिया कि महाराष्ट्र विधानसभा में 27 नवंबर को शाम पांच बजे तक फ्लोर टेस्ट कराया जाए. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में बहुमत नहीं मिलते देख सूबे के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इसके अलावा अजित पवार ने भी महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.
फडणवीस ने अजित पवार के साथ मिलकर शनिवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और सरकार बनाई थी. फडणवीस के साथ अजित पवार ने सूबे के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. अब शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस समेत अन्य दल मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाने जा रहे हैं. सभी दलों ने उद्धव ठाकरे को अपना नेता चुन लिया है. उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बनने वाले ठाकरे परिवार के पहले सदस्य होंगे. बताया जा रहा है कि वो एक दिसंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.