महाराष्ट्र सरकार के एक दिन के इवेंट में 5 करोड़ रुपये खर्च करने का
मामला सामने आया है. यह इवेंट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मैडिसन स्क्वॉयर कार्यक्रम से 8 दिन पहले
महराष्ट्र सरकार ने न्यूयॉर्क टाइम्स स्क्वॉयर में आयोजित करवाया था. कांग्रेस-NCP को नहीं मिलेंगी 10 से ज्यादा सीटें: मोदी
'द इंडियन एक्सप्रेस' की खबर के मुताबिक महाराष्ट्र टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एमटीडीसी) ने 20 सितंबर को टाइम्स स्क्वॉयर में यह कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम के वक्त आचार सहिता लागू होने की वजह से कांग्रेस-एनसीपी सरकार का कोई मंत्री इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाया. कार्यक्रम में सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने हिस्सा लिया और पीएम मोदी की तरफ से कार्यक्रम में मौजूद लोगों को दिवाली की बधाई दी गई.
महाराष्ट्र के टूरिज्म मंत्री छगन भुजबल ने बताया कि एमटीडीसी के कार्यक्रम के टाइटल स्पॉन्सर होने के नाते सिर्फ 2.1 करोड़ रुपये ही खर्च किए गए थे. इसके अलावा कार्यक्रम में होने वाला खर्च कार्यक्रम के दूसरे आयोजकों और स्पॉन्सर्स ने किया. जावड़ेकर ने इस मामले में कहा कि मैं संयुक्त राष्ट्र क्लाइमेट चेंज की वजह से कार्यक्रम वाले दिन न्यूयॉर्क में मौजूद था. मैं थोड़ी देर के लिए स्टेज पर गया और लोगों को बधाई दी.
एक दिन के कार्यक्रम में इतने रुपये खर्च किए जाने पर महाराष्ट्र सरकार सवालों के घेरे में है. महाराष्ट्र के पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि हमने कार्यक्रम के लिए 50 फीसदी भुगतान एडवांस में कर दिया था. हालांकि मैंने किसी तरह के रोड शो करने से साफ मना कर दिया था.