इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैचों पर मनोरंजन कर लगाने को लेकर जारी विवाद के बीच महाराष्ट्र सरकार ने अब इस ट्वेंटी-20 लीग सहित सभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों पर कर लगाने का निर्णय लिया है. हालांकि टेस्ट मैच को इस श्रेणी से अलग रखा गया है.
सरकार के 14 जून के प्रस्ताव में कहा गया कि आईपीएल और सभी टी20 तथा अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों पर मनोरंजन कर लगाया जाएगा लेकिन टेस्ट मैचों को इससे छूट दी गई है.
शिवसेना के नेता और विधायक सुभाष देसाई ने आईपीएल मैचों पर मनोरंजन कर लगाने के लिए बंबई उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की थी जिस पर कल सुनवाई हो सकती है.