scorecardresearch
 

लंदन में भीमराव अम्बेडकर के घर को खरीदेगी महाराष्ट्र सरकार

भारत लंदन स्थित उस 40 करोड़ रुपये के मकान को लेकर एक स्मारक की शक्ल दे सकता है, जहां 1920 के दशक में सामाजिक न्याय के पुरोधा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर रहे थे.

Advertisement
X

भारत लंदन स्थित उस 40 करोड़ रुपये के मकान को लेकर एक स्मारक की शक्ल दे सकता है, जहां 1920 के दशक में सामाजिक न्याय के पुरोधा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर रहे थे.

Advertisement

हाल ही ‘किंग हेनरीज रोड’ स्थित इस 2,050 वर्गफुट की इस संपत्ति को ‘फेडरेशन ऑफ अंबेडकराइट एंड बुद्धिस्ट ऑर्गनाइजेशन’ (फाबो) ने खरीदने की पहल की है. इसके लिए उसने महाराष्ट्र सरकार से 40 करोड़ रुपये की मांग की है. फिलहाल यह घर बिक रहा है.

फाबो, यूके की अध्यक्ष संतोष दास ने कहा, ‘मैं खुश हूं कि महाराष्ट्र सरकार ने फाबो-यूके की ओर से उस मकान को खरीदने के लिए की गई पहल का समर्थन किया है, जहां डॉक्टर अंबेडकर लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स में पढ़ाई के दौरान रहते थे.’

उन्होंने कहा, ‘हम अभी आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा कर रहे हैं.’ इससे पहले महाराष्ट्र के जल संरक्षण मंत्री नितिन राउत ने राज्य सरकार से कहा था कि वह केंद्र के साथ मिलकर इस संपत्ति को खरीदने का प्रयास करे.'

Advertisement
Advertisement