महाराष्ट्र सरकार ने छत्रपति शिवाजी किसान सम्मान योजना के तहत किसानों का 'शर्तों' के साथ 1.5 लाख तक के कर्ज माफी की घोषणा की है. जिसका प्रदेश के 90 फीसदी किसानों को इसका फायदा मिलेगा. महाराष्ट्र कैबिनेट मंत्रियों समेत शिवसेना के नेता रामदास कदम और एकनाथ खड़से भी इस मौके पर मौजूद थे.
Grand moment:
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) June 24, 2017
CM @Dev_Fadnavis announces biggest ever loan waiver in the history of India for farmers of Maharashtra#Devendra4Farmers pic.twitter.com/SU58XEQM6B
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नें बताया कि हमने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, शरद पवार समेत तमाम विपक्षी नेताओं से सूखे और कर्ज माफी के मुद्दे पर बात करने के बाद इस पर निर्णय लिया गया है, कर्ज माफी से महाराष्ट्र सरकार पर 34000 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. सरकारी खजाने पर कम बोझ पड़े इसके लिए राज्य के सभी मंत्री और विधायक अपनी एक महीने सैलरी सरकार को देंगे.
कर्ज माफी की शर्ते:
1. सरकारी कर्मचारियों को इस कर्ज माफी से कोई फायदा नहीं मिलेगा.
2. जो लोग खेती के अलावा किसी अन्य व्यवसाय पर आयकर का भुगतान करते हैं, उन्हें भी इस ऋण माफी से कोई लाभ नहीं मिलेगा.
3. जो किसान अपना कर्ज का भुगतान निरंतर करते हैं, उन्हें 25 फीसदी लोन रिर्टन का फायदा दिया जाएगा.ॉ