महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनावी सरगर्मी जोरों पर है. चुनाव प्रचार 19 अक्टूबर को थम जाएगा और मतदान 21 अक्टूबर को होगा. मतदान से पहले दोनों ही प्रदेशों की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद टीवी टुडे नेटवर्क के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल को दिए अपने पहले साक्षात्कार में जीत का विश्वास व्यक्त किया.
बीजेपी अध्यक्ष शाह ने दावा किया कि महाराष्ट्र और हरियाणा में बीजेपी दो तिहाई बहुमत से जीतेगी. उन्होंने कहा कि दोनों प्रदेशों की जनता हमारे साथ है. देवेंद्र फडणवीस और मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने अपने-अपने राज्यों में अच्छा काम किया है. महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस सवाल के जवाब में अमित शाह ने कहा कि राज्य में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जा रहा है और चुनाव के बाद भी वही मुख्यमंत्री बनेंगे.
अपने संविधान से चलती है पार्टी
अमित शाह ने बीजेपी की कार्यप्रणाली पर भी खुलकर बात की. बीजेपी में किसकी चलती है, इस सवाल के जवाब में अमित शाह ने कहा कि पार्टी को कोई भी पर्दे के पीछे रहकर नहीं चलाता. बीजेपी का अपना संविधान है और पार्टी उसके अनुरूप चलती है. गृह मंत्री और पार्टी अध्यक्ष के रूप में काम के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में शाह ने कहा कि दोनों ही काम मेरे लिए बराबर हैं. यहां भी मैं देश के लिए काम कर रहा हूं और बीजेपी अध्यक्ष के रूप में भी देश के लिए ही काम कर रहा हूं क्योंकि बीजेपी के काम और देश के विकास में कोई अंतर नहीं है.
370 हटाने पर सिर्फ तीन देशों ने उठाए सवाल
अमित शाह ने कहा कि दुनिया के सिर्फ तीन देशों ने जम्मू कश्मीर से 370 हटाने पर सवाल उठाए. पूरी दुनिया भारत के पक्ष में रही है और माना है कि ये भारत का आंतरिक मामला है. उन्होंने इसे भारत की बड़ी कूटनीतिक सफलता बताते हुए कहा कि मोदी सरकार ये मानती है कि देश की सीमाओं के अंदर कानून बनाना और उसको सही प्रकार से लागू करना हमारा अधिकार है.