scorecardresearch
 

महाराष्ट्र-कर्नाटक में बाढ़ का कहर, रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे सेना के 1000 जवान

महाराष्ट्र और कर्नाटक में बाढ़ के चलते लोगों का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है. सेना की मदद से दोनों राज्यों में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में करीब एक हजार सैन्यकर्मियों को लगाया गया है.

Advertisement
X
महाराष्ट्र-कर्नाटक में सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन (Courtesy- ANI)
महाराष्ट्र-कर्नाटक में सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन (Courtesy- ANI)

Advertisement

महाराष्ट्र और कर्नाटक में बाढ़ का कहर लगातार जारी है. इसके चलते लोगों का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है. रक्षा मंत्रालय ने बताया कि लगातार हो रही बारिश और जलाशयों के पानी छोड़े जाने के कारण महाराष्ट्र और कर्नाटक में बाढ़ जैसे हालात हैं. दोनों राज्यों में प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना भी मदद कर रही है.

महाराष्ट्र और कर्नाटक में लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाके से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है. कर्नाटक के बेलगाम, बागलकोट व रायचूर जिले और महाराष्ट्र के रायगढ़, कोल्हापुर और सांगली जिले में रेस्क्यू ऑपरेशन में करीब एक हजार सैन्यकर्मियों को तैनात किया गया है.

वहीं, बुधवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बाढ़ और बारिश को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के 204 गांव और 11 हजार परिवार बाढ़ से प्रभावित हैं. बाढ़ प्रभावित इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना, नौसेना और वायु सेना की मदद ली जा रही है.

Advertisement

फडणवीस ने बताया कि सूबे के बाढ़ प्रभावित इलाकों में 22 एनडीआरएफ की टीम तैनात की गई हैं. कुछ टीम अभी तक मौके पर नहीं पहुंच पाई हैं. राज्य सरकार ने डोर्नियर एयरक्राफ्ट की मांग की है, जिससे आसानी से टीम को एयरलिफ्ट किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि MI-17 चॉपर से कुछ टीमों को एयरलिफ्ट किया गया है. बाढ़ और बारिश के चलते मिराज और कोलहापुर की रेलवे सर्विस रोकी गई है. महाराष्ट्र सरकार ने गुजरात और ओडिशा से भी राहत और बचाव कार्य के लिए स्पेशल टीम की मांग की है.

Advertisement
Advertisement