महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों के साथ महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (एमएनएस) की बदसलूकी फिर शुरू हो गई है. सोमवार को एमएनएस कार्यकर्ताओं ने सतारा जिले के सैनिक स्कूल में दाखिला लेने आए बच्चों और उनके अभिभावकों के साथ मारपीट की. ये बच्चे यूपी और बिहार के थे.
एमएनएस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि छात्र दाखिले के लिए फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट का इस्तेमाल कर रहे थे.
एमएनएस की इस गुंडागर्दी के खिलाफ आवाज उठनी शुरू हो गई है. जेडीयू नेता शरद यादव ने मांग की है कि दोषियों पर महाराष्ट्र सरकार कार्रवाई करे. जेडीयू नेता शिवानंद तिवारी ने सवाल उठाया कि क्या बिहार देश का हिस्सा नहीं है. बीजेपी ने भी एमएनएस की गुंडागर्दी के लिए महाराष्ट्र सरकार को कोसा. बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि आखिर क्यों बेकसूर लोग सताए जा रहे हैं. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.