महाराष्ट्र के कल्याण-डोंबिवली निगम चुनाव में राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को जहां भारी नुकसान हुआ है, वहीं बीजेपी-शिवसेना को जबरदस्त बढ़त हासिल हुई है. ओवैसी की पार्टी AIMIM का भी निगम चुनाव में खाता खुला. कोल्हापुर में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है.
कल्याण-डोंबिवली की सभी 122 सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं. शिवसेना के खाते में 51 सीटें गई हैं, जबकि बीजेपी ने 43 सीटों पर जीत दर्ज की है. कांग्रेस को 4 और एनसीपी को 2, जबकि एमएनएस के खाते में 9 सीटें गई हैं. बसपा को एक और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एमआईएम ने यहां एक सीट जीती है. जबकि अन्य के खाते में 9 सीटे गई हैं. इनमें से छह बीजेपी समर्थित बताए जा रहे हैं. अगर ये छह बीजेपी से मिलते हैं तो पार्टी का आंकड़ा 49 हो जाएगा.
कोल्हापुर की 81 सीटों में से बीजेपी+ के हाथ 32, कांग्रेस के हाथ 27, एनसीपी के हिस्से 15 और शिवसेना को 4 सीटें मिली हैं.
बीड में बीजेपी को झटका
दूसरी ओर, बीड में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. बीजेपी नेता पंकजा गोपीनाथ मुंडे इसी इलाके से ताल्लुक रखती हैं. यहां 4 में से तीन नगर पालिकाओं पर एनसीपी ने कब्जा जमा लिया है.
गौरतलब है कि 2010 के निगम चुनाव में शिवसेना को 21, एमएनएस को 27, बीजेपी को 9, कांग्रेस को 15 और एनसीपी को 14 सीटें हासिल हुई थीं. इसके अलावा पिछले चुनाव में 11 निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी.
ताजा चुनावी आंकड़ों में बीजेपी शिवसेना से भले पीछे रही है, लेकिन उसने मेयर पद की लड़ाई में बाजी मार ली है. बीजेपी की सुमन निकम ने शिवसेना की मेयर को शिकस्त दी है. इसके अलावा, शिवसेना के प्रेमा म्हात्रे, बीजेपी के शिवाजी शेलार और बीएसपी के आशेले माणेरे निर्विरोध चुने गए. रविवार को कल्याण-डोंबिवली नगरपालिका में 122 सीटों और कोल्हापुर में 81 सीटों पर मतदान किया गया था. कल्याण एमएनएस के प्रभुत्व वाला इलाका है, लेकिन यहां वह काफी पीछे रह गई है.