जम्मू-कश्मीर में हुए पुलवामा आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में शुक्रवार को पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन हुए. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए. शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में कैंडल मार्च का भी आयोजन किया गया. कुछ हिस्सों में पाकिस्तान का झंडा भी जलाया गया. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी आंतकवादी हमले के खिलाफ प्रदर्शन किए. इस बीच महाराष्ट्र से चौकाने वाली खबर आई है.
महाराष्ट्र के पुणे में पुलिस ने एक जूनियर रेलवे टिकट कलेक्टर को पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करने पर गिरफ्तार किया है. इसके बाद रेलवे ने टिकट कलेक्टर को निलंबित कर दिया है. जानकारी के मुताबिक पुणे ग्रामीण पुलिस ने जूनियर टिकट कलेक्टर कुमार उपेंद्र बहादुर सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उपेंद्र ने पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दिए जाने के कार्यक्रम में कथित रूप से पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की. पुलिस उपेंद्र से पूछताछ कर रही है.
Junior Ticket Collector, Kumar Upendra Bahadur Singh, has been suspended by Railway. https://t.co/ft9cmsEoyG
— ANI (@ANI) February 15, 2019
महाराष्ट्र के अलावा उत्तराखंड के अल्मोड़ा में शहीद जवानों के संबंध में एक युवक द्वारा सोशल मीडिया में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया. जिसके बाद अल्मोड़ा पुलिस ने युवक के मोबाईल को जब्त कर जांच में जुटी है. साथ ही पुलिस ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.
यही नहीं, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के छात्र द्वारा विवादित ट्वीट करने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा उसे निलंबित कर दिया गया है. इस छात्र ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद ट्वीट किया था, 'How is the Jaish, Great Sir'. जिसके बाद उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत मिली और पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी छात्र का ट्विटर अकाउंट बंद हो चुका है.