अयोध्या फैसले के बाद महाराष्ट्र शांत रहा और कहीं से कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आयी. इस फैसले के मद्देनजर राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया था.
राज्यभर में ढाई लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी कड़ी निगरानी के लिए तैनात किए गए थे. मुम्बई में वीरानगी पसरी रही, क्योंकि ज्यादातर लोग अपने घरों में कैद रहे और जो दफ्तर गए वो सुबह ही चले गए थे.
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) के पी रघुवंशी ने कहा, ‘‘ राज्य में कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है. पूरी तरह शांति रही. सुरक्षा प्रबंध अगले कुछ दिनों तक जारी रहेंगे.’’ उल्लेखनीय है कि विवादास्पद बाबरी मस्जिद गिराये जाने के बाद मुम्बई में बड़े पैमाने पर दंगे हुए थे. आज के फैसले के बाद संभावित दंगे को लेकर सुरक्षाकर्मी पूरी तरह चौकस थे.
पुलिस के अनुसार धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी गयी थी, ताकि लोग एक जगह इकट्ठा होकर कोई ऐसी गतिविधि नहीं करें, जो सांप्रदायिक भावना को भड़काए.