scorecardresearch
 

स्कूल में पिस्टल टांगे पहुंच गए मंत्री जी और शुरू हो गया बवाल

महाराष्ट्र के जल संसाधन विकास मंत्री गिरीश महाजन हाल में जलगांव के एक स्कूली कार्यक्रम में बेल्ट पर बिना कवर के पिस्टल टांगकर पहुंच गए, जिससे विवाद शुरू हो गया. महाजन को अपनी इस हरकत के कारण आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement
X
पिस्टल के साथ गिरीश महाजन
पिस्टल के साथ गिरीश महाजन

महाराष्ट्र के जल संसाधन विकास मंत्री गिरीश महाजन हाल में जलगांव के एक स्कूली कार्यक्रम में बेल्ट पर बिना कवर के पिस्टल टांगकर पहुंच गए, जिससे विवाद शुरू हो गया. महाजन को अपनी इस हरकत के कारण आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.

बेटी से दोबारा बलात्कार न हो, इसलिए मुंडवा दिया सिर

Advertisement

कार्यक्रम में डीएसपी भी मौजूद थे, फिर भी महाजन खुलेआम पिस्टल टांगकर बच्चों को संबोधित कर रहे थे. विधान परिषद में विपक्ष के नेता धनजंय मुंडे ने महाजन पर निशाना साधा और कहा, 'मंत्री को यह पता होना चाहिए. खुलेआम हथि‍यार दिखाकर वो बच्चों के लिए क्या उदाहरण पेश करेंगे.'

इस पूरे मामले पर महाजन ने सफाई दी है. उन्होंने कहा, 'मैं 25 सालों से विधायक हूं और मेरे पास पिछले 25 सालों से लाइसेंसी पिस्टल है. मैं सेल्फ डिफेंस के लिए हमेशा पिस्टल अपने साथ रखता हूं. आज तक मेरा कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड भी नहीं है.'

Advertisement
Advertisement