महाराष्ट्र के ठाणे में एक घर में भीषण आग लग गई है. हादसे में चार लोग झुलस गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक आग गैस लीक होने की वजह से लगी. यह घटना ठाणे के कालवा के न्यू शिवाजी नगर इलाके की है.
वहीं आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के वाहन घटनास्थल पर पहुंच गए. इसके बाद दमकल कर्मचारियों ने आग बुझाने का तेजी से शुरू किया और आग में फंसे लोगों को बचाया. साथ ही दमकल कर्मचारियों ने जिस घर में आग लगी उस पर पानी की बौछार की.
Maharashtra: Fire breaks out at an office unit on the first floor of Shri Sarika Society in Thane. Two fire tenders present at the spot. pic.twitter.com/H2MMdS6fMQ
— ANI (@ANI) June 30, 2019
आग लगने के कारण घर की दीवारें धुएं से काली पड़ गईं. घर के चारों ओर भी धुएं का गुबार छा गया. इस दौरान आस-पास के लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई. वो अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए.
फोटो- एएनआई
आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड का गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गई. दमकल कर्मचारियों ने कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया. इस हादसे में चार लोग झुलस गए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.