महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में शिवसेना और बीजेपी के बीच गठबंध तय हो गया है. इसी बीच शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी के बड़े पदाधिकारियों के साथ सभी संभावित प्रत्याशियों की एक बैठक बुलाई है.
शिवसेना की यह बैठक सुबह 11 बजे रंगशारदा ऑडिटोरियम में बुलाई गई है. यह तब हो रहा है जब बीजेपी चुनाव समिति की दिल्ली में बैठक हुई और सीट शेयरिंग पर बातचीत हुई. सूत्रों के मुताबिक शिवसेना कम से कम 126 सीटें चाहती है, हालांकि इसका अब तक औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है.
बता दें कि गुरुवार को सूत्रों के हवाले से यह खबर आई थी कि महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी के बीच सीट बंटवारे फैसला हो गया है और दोनों पार्टियों के बीच सहमति बन गई है. इस सहमति के मुताबिक विधानसभा चुनावों में शिवसेना 126 सीटों पर और भारतीय जनता पार्टी 144 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं, 18 सीटों पर सहयोगी पार्टियां लड़ेंगी.
सूत्रों के मुताबिक शिवसेना ने बीजेपी द्वारा उपमुख्यमंत्री पद के प्रस्ताव को भी स्वीकार कर लिया है. हालांकि, सीट बंटवारे की औपचरिक घोषणा अभी भी नहीं हुई है.
कब होंगे चुनाव?
बता दें कि 21 अक्टूबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. इस चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे. बता दें कि 2014 के विधानसभा चुनाव में राज्य के सभी मुख्य दलों, भाजपा, कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना ने 288 सीटों के लिये अलग-अलग चुनाव लड़ा था. पिछली बार के चुनाव में भाजपा ने 122 सीटों पर जीत हासिल की थी.