आज नवरात्र का आठवां दिन यानि महाष्टमी है. नवरात्र के इस सबसे बड़े दिन महाष्टमी पर देशभर में मां महागौरी की पूजा की जाती है. नौ दिनों की पूजा में आज का दिन बेहद खास माना जाता है. देश भर में महाष्टमी पूजा के लिए लोगों में खासा उत्साह है.
कहते हैं कि मां के इस रूप की पूजा से जीवन में खुशियां और शांति आती है. जानकारों की मानें, तो इस बार नवरात्र का संयोग ऐसा बन रहा है, जो करीब 1000 बरस के बाद आया है. वहीं वैष्णोदेवी से विंध्याचल और दिल्ली से कोलकाता तक हर जगह का माहौल श्रद्धा और भक्ति में डूबा हुआ है.
नवरात्र के मौके पर पूरे देश में सुरक्षा का खासा ध्यान रखा जा रहा है. पूरे देश में सुरक्षा के इंतजाम बेहद कड़े कर दिये गए हैं. किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए सुरक्षाबल मुस्तैद हैं. जम्मू में माता वैष्णो देवी के दर्शन को आ रहे लोगों की सुरक्षा के लिए कई क्विक रिएक्शन टीमें लगाई गई हैं. वहीं कोलकाता में दुर्गा पूजा के चलते सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.