महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर उनकी कर्मभूमि सेवाग्राम (वर्धा) में आज कांग्रेस ने वर्किंग कमेटी की बैठक की. इस बैठक के बाद कांग्रेस की वर्धा में संकल्प रैली की. इस रैली में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई कांग्रेसी दिग्गज मौजूद रहे. रैली में राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर राफेल से लेकर रोजगार तक पर कई हमले किए.
रैली में राहुल ने गांधी जयंती पर मोदी के आर्टिकल का जिक्र करते हुए कहा कि उनके मित्र अनिल अंबानी, जिन्हें एचएएल से राफेल का कॉन्ट्रैक्ट छीन कर दिया गया, उनकी जेब में 30 हजार करोड़ डाले. आप बताएं कि ये कैसी चौकीदारी है. अनिल अंबानी पर 45 हजार करोड़ का कर्जा है. कॉन्ट्रैक्ट मिलने से 10 दिन पहले अनिल अंबानी ने कंपनी बनाई.
फ्रांस के राष्ट्रपति ने बताया कि मुझे नरेंद्र मोदी ने अनिल अंबानी की कंपनी के बारे में बताया. राहुल ने फिर पीएम से सवाल किया कि मोदी बताएं कि उन्होंने क्यों 526 करोड़ का राफेल 1600 करोड़ में खरीदा. राहुल ने कहा कि पीएम मोदी देश की आंख में आंख नहीं डाल पा रहे, क्योंकि उन्होंने झूठ बोला.
राहुल ने कहा कि देश के सबसे अमीर 15-20 लोगों का कर्जा पीएम माफ करेंगे, लेकिन गरीब किसानों का कर्जा माफ नहीं करेंगे. राहुल ने कहा कि नोटबंदी के समय जब आम आदमी लाइन में खड़ा था, तब ये अमीर लोग बैंक में पीछे के दरवाजे से सारा पैसा समेट ले गए.
राहुल ने युवाओं से कहा कि देश के सामने रोजगार बड़ी समस्या है. राहुल ने मेड इन चाइना पर पीएम को घेरा. उन्होंने कहा कि मोदी देश के युवाओं को रोजगार नहीं दिला सकती. कांग्रेस युवाओं को दिल से दम लगाकर नौकरी देगी. राहुल ने कहा कि मैं चाहता हूं कि वर्धा के युवा जब सेल्फी लें तो फोन के पीछे लिखा हो मेड इन वर्धा, मेड इन महाराष्ट्र.
रैली में लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि गांधी जी ने पूरे देश को रास्ता दिखाया था, अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी. गांधी जी ने अपनी पूरी जिंदगी में न किसी से नफरत की, न किसी से गलत बोला और ना हिंसा की. उन्होंने प्यार से बात की.
15 अगस्त को पीएम मोदी ने कहा कि मेरे प्रधानमंत्री बनने से पहले हिंदुस्तान सो रहा था, मेरे प्रधानमंत्री बनने के बाद हिंदुस्तान जगा. ये उनके शब्द थे. मैं सोच रहा थी देश का प्रधानमंत्री कैसा व्यक्ति है. वे झूठ बोलकर बापू का अपमान किया. उन्होंने लाल किला से सबका अपमान किया.
राहुल गांधी ने 15 लाख और रोजगार पर पीएम को घेरा. उन्होंने किसानों से किया गया वादा भी याद दिलाया. उन्होंने कहा कि पीएम किसानों से झूठ बोलते हैं. उन्होंने कहा था कि किसानों को फसल का सही दाम दूंगा. राहुल ने किसानों को कांग्रेस के राज में सोयाबीन, कपास, तूर की दाल का दाम बताकर तुलना की. उन्होंने कहा कि मोदी ने पूरे देश की जनता से कहा कि मुझे देश का चौकीदार बनाओ, मैं देश की चौकीदारी करना चाहता हूं.
राहुल ने गांधी जयंती पर मोदी के आर्टिकल का जिक्र करते हुए कहा कि आपके मित्र अनिल अंबानी, जिन्हें आपने एचएएल से राफेल का कॉन्ट्रैक्ट छीन कर दिया, उनके जेब में 30 हजार करोड़ डाला. आप बताएं कि ये कैसी चौकीदारी है. ये चौकीदार नहीं भागीदार हैं.
कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने कहा कि आज देश में लोकतंत्र खतरे में है. रैली में गुलाम नबी आजाद ने कहा कि आज सरकार मीडिया पर हावी हो गई है. ये झूठ को सच और सच को झूठ साबित कर रही है. आज जिस तरह से नफरत का माहौल फैलाया जा रहा है. इसके लिए हमें संकल्प लेना है कि हम इसे जड़ से मिटा देंगे.
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि काले धन पर मोदी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि नोटबंदी से सभी को नुकसान हुआ. मोदी सरकार ने नोटबंदी से सभी लोगों को परेशान किया. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार हर क्षेत्र में नाकाम साबित हो रही है. उन्होंने बीजेपी के नारे पर तंज कसते हुए कहा कि अबकी बार पेट्रोल 100 रुपये पार.
कांग्रेस इस बैठक में देश के सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक माहौल पर चर्चा करेगी और लोगों को प्यार, शांति और भाईचारे के अपने दृष्टिकोण का पालन करने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया. इसके अलावा देश में व्याप्त 'भय, घृणा और हिंसा के माहौल' के विरुद्ध संदेश देने की कोशिश की जाएगी.
सूत्रों का कहना है कि नागपुर में आरएसएस का मुख्यालय है. ऐसे में कांग्रेस गांधी की कर्मभूमि सेवाग्राम से 2019 के लिए राजनीतिक एजेंडा तय करने की संभावना है. कांग्रेस सेवाग्राम में प्रार्थना सभा, शांति मार्च और जनसभा करेगी, जिसमें राहुल गांधी उनका संदेश देंगे.
वर्धा में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक करने का काफी प्रतीकात्मक महत्व है. कांग्रेस ने कहा कि व्यक्तिगत सत्याग्रह की प्राथमिक चर्चा 1940 में सेवाग्राम में हुई. 14 जुलाई, 1942 को सेवाग्राम में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हुई थी और उसमें भारत छोड़ो आंदोलन का प्रस्ताव पारित किया गया था.
इससे पहले दोपहर साढ़े 12 बजे महादेव भवन में सेवाग्राम आश्रम में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई. इसके बाद शाम चार बजे सर्कस ग्राउंड, रामनगर, जिला वर्धा में संकल्प रैली की गई थी.