scorecardresearch
 

जियाबाओ ने खुद को बताया गांधी का अनुयायी

भारत के दौरे पर आए चीन के प्रधानमंत्री वेन जिआबाओ ने कहा कि वे बचपन से ही महात्मा गांधी के बारे में पढ़ते रहे हैं और उन्हें अपना आदर्श मानते हैं.

Advertisement
X

भारत के दौरे पर आए चीन के प्रधानमंत्री वेन जिआबाओ राष्ट्रपति भवन पहुंचे. यहां उनका भव्य स्वागत किया गया. राष्ट्रपति भवन पहुंचने पर चीन के प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

Advertisement

चीन के प्रधानमंत्री जब राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील से मिलने पहुंचे तो वहां उनके स्वागत के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके कैबिनेट के सहयोगी भी मौजूद थे.

चीनी प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील के बीच करीब 15 मिनट की औपचारिक मुलाकात हुई जिसके बाद वेन जिआबाओ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे.

राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद चीन के प्रधानमंत्री ने कहा कि वे बचपन से ही महात्मा गांधी के बारे में पढ़ते रहे हैं और उन्हें अपना आदर्श मानते हैं.

राष्ट्रपति भवन पहुंचने पर जियाबाओ ने कहा कि वे भारत आकर काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि दोनों देशो के बीच काफी पुराने संबंध हैं.

Advertisement
Advertisement