महात्मा गांधी के तीन सनसनीखेज पत्रों की अगले हफ्ते ब्रिटेन में नीलामी होगी. इन पत्रों में उन्होंने अपने बड़े बेटे हरिलाल के व्यवहार को लेकर चिंताएं जताई हैं.
इन पत्रों में महात्मा गांधी लिखते हैं, 'मनु तुम्हारे बारे में कई खतरनाक चीजें कह रही है. वह कहती है कि तुमने आठ वर्ष पहले उससे दुष्कर्म किया था. उससे वह इस कदर आहत हुई कि उसे इलाज कराना पड़ा था.'
मनु साबरमती आश्रम में अपने दादा के साथ रहने आई थी. श्रोपशायर काउंटी स्थित मुलोक्स ऑक्शनर्स को गांधीजी के द्वारा जून 1935 में लिखे पत्रों के सेट के लिए 50 से 60 लाख रुपये मिलने की उम्मीद है. मुलोक्स ने कहा, 'पत्र गुजराती में लिखे हैं. वे अच्छी स्थिति में हैं. ये पत्र गांधी परिवार के एक सदस्य के वंशजों से आए हैं. जहां तक हमें पता है इन्हें इससे पहले सार्वजनिक तौर पर देखा नहीं गया है.'
नीलामी में जवाहरलाल नेहरू की बहन विजयलक्ष्मी पंडित को गांधीजी द्वारा लिखे 27 पत्र भी शामिल हैं. ये पत्र गांधीजी ने जेल से लिखे थे. इनमें उन्होंने लिखा है, 'महिलाओं ने हमसे ज्यादा काम किया है. दुनिया को भारतीय महिलाओं की ताकत जल्द देखने को मिलेगी. मुझे विश्वास है वे बहुत आगे जाएंगी. मुझे जरा भी आश्चर्य न होगा कि अगर तुम इसमें महत्वपूर्ण दायित्व निभाओ.' यह पत्र 11 नवंबर 1930 को लिखा गया था.