scorecardresearch
 

कस्तूरबा धाम से महात्मा गांधी की व्यक्तिगत चीजें लापता

कस्तूरबा धाम में एक प्रदर्शनी में रखी महात्मा गांधी की ऐनक, चप्पलें, प्लेट और कटोरी जैसी कुछ व्यक्तिगत चीजें लापता हो गई हैं और आरोप है कि स्मारक के दो न्यासियों ने इन्हें अमेरिका में नीलाम कर दिया है.

Advertisement
X

कस्तूरबा धाम में एक प्रदर्शनी में रखी महात्मा गांधी की ऐनक, चप्पलें, प्लेट और कटोरी जैसी कुछ व्यक्तिगत चीजें लापता हो गई हैं और आरोप है कि स्मारक के दो न्यासियों ने इन्हें अमेरिका में नीलाम कर दिया है.

Advertisement

संयुक्त धर्मार्थ संगठन आयुक्त को दिए एक शपथपत्र में कस्तूरबा धाम के प्रबंधक जयसिंह राठौड़ ने आरोप लगाया है कि न्यासी प्रवीण अहया ने महात्मा गांधी की व्यक्तिगत चीजें ले जाकर अमेरिका में नीलाम कर दी हैं और दूसरे न्यासी विभाकर वच्चाराजानी ने इसमें प्रवीण की मदद की.

विभाकर ने आरोपों से इंकार किया है लेकिन स्वीकार किया है कि गांधी जी की कुछ व्यक्तिगत चीजें कस्तूरबा धाम में मौजूद नहीं हैं. कस्तूरबा धाम राजकोट के बाहरी इलाके में ट्राम्बा के पास स्थित है जहां महात्मा गांधी की पत्नी कस्तूरबा को स्वतंत्रता संग्राम के दौरान नजरबंद रखा गया था.

Advertisement
Advertisement