आरएसएस को महात्मा गांधी का हत्यारा बताने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को फटकार मिली है. कांग्रेस के युवराज को यह फटकार सुनाई है राष्ट्रपिता के परपोते श्रीकृष्ण कुलकर्णी ने.
कुलकर्णी ने सोशल मीडिया पर एक पत्र लिखकर राहुल गांधी को जबर्दस्त फटकार लगाई है. उन्होंने फेसबुक पर लिखा है कि महात्मा जी की हत्या बहुत पुरानी बात हो चुकी है और उनका परिवार उस घटना से अब काफी दूर जा चुका है.
कुलकर्णी ने लिखा है कि यह कहना कि आरएसएस ने महात्मा गांधी की हत्या की, कुछ इस तरह से होगा कि कहा जाए कि आपके पिता की हत्या तमिलों ने की थी. ऐसा कहना मिथ्या नहीं होगा क्या? दो लोगों के मिलने से ही एक समुदाय नहीं बन जाता है.
उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह अपने स्वार्थों के लिए गांधी के नाम का इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को विभिन्न आयोगों के फैसलों को स्वीकार कर लेना चाहिए. इसलिए इस पहेली को यहीं खत्म कर देना चाहिए. कुलकर्णी ने यह भी कहा कि कांग्रेस को गांधी के नाम का फायदा उठाने की कोशिश करना बंद कर देनी चाहिए.
उन्होंने लिखा है, 'आप लोग गांधी परिवार से नहीं हैं. आपने बहुत लोगों को लंबे समय तक बेवकूफ बनाया है. अब इसे बंद कीजिए.'
लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे राहुल गांधी ने हाल में महाराष्ट्र के भिवंडी में एक जनसभा में कहा था कि आरएसएस के लोगों ने महात्मा गांधी की हत्या की थी.
गौरतलब है श्रीकृष्ण कुलकर्णी की मां महात्मा गांधी के तीसरे बेटे रामदास गांधी की बेटी हैं. उन्होंने जीआर कुलकर्णी से विवाह किया था.
महात्मा गांधी के पोते राजमोहन गांधी की तरह श्रीकृष्ण भी आम आदमी पार्टी के सदस्य हैं. राजमोहन पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से 'आप' के उम्मीदवार हैं.