scorecardresearch
 

उड्डयन राज्यमंत्री ने किया IGI एयरपोर्ट का औचक निरीक्षण

केंद्रीय उड्डयन राज्यमंत्री महेश शर्मा ने शुक्रवार दोपहर दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का औचक निरीक्षण किया और यात्रियों की सुविधाओं सहित विभिन्न जगहों का जायजा लिया. इस दौरान महेश शर्मा ने एयर इंडिया के हैंगर, वर्कशॉप और एयरपोर्ट की साफ-सफाई का भी जायजा लिया.

Advertisement
X

केंद्रीय उड्डयन राज्यमंत्री महेश शर्मा ने शुक्रवार दोपहर दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का औचक निरीक्षण किया और यात्रियों की सुविधाओं सहित विभिन्न जगहों का जायजा लिया. इस दौरान महेश शर्मा ने एयर इंडिया के हैंगर, वर्कशॉप और एयरपोर्ट की साफ-सफाई का भी जायजा लिया.

Advertisement

इस दौरान केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा एयर इंडिया के कई अधिकारी और कर्मचारियों से भी मिले. एयर इंडिया की बदहाली और उसके सुधार के लिए शर्मा ने अधिकारियों की जमकर क्लास भी लगाई. एयर इंडिया की बदहाली से परेशान कर्मचारियों को भी केंद्रीय मंत्री ने ढांढस बंधाया और इस बात का आश्वासन दिया कि किसी भी कीमत पर एयर इंडिया को डूबने नहीं दिया जाएगा.

महेश शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद एयर इंडिया के मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और जल्द से जल्द स्थिति में सुधार के लिए प्रयास कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मई तक एयर इंडिया की स्थिति सुधरने की उम्मीद है और इस दिशा में केंद्र सरकार बहुत तेजी से काम कर रही है.

Advertisement
Advertisement