प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया छोड़ने का संकेत दिया तो विपक्ष ने उनपर निशाना साधना शुरू कर दिया. कांग्रेस के बाद अब तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने प्रधानमंत्री पर तंज कसा और कहा कि वो सोशल मीडिया छोड़ें और मीडिया के सामने प्रेस कॉन्फ्रेंस करें. महुआ मोइत्रा ने पीएम पर निशाना साधते हुए उनकी तुलना कागजी शेर से की.
तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि वो सोशल मीडिया छोड़ने पर विचार कर रहे हैं. शानदार आइडिया, सर. सोशल मीडिया पर कागजी शेर बनना छोड़िए.’
PM says he is thinking of quitting social media- Great Idea Sir!
Quit being a paper tiger on social media
Face real media w/o getting yr ppl to plant yr own questions
AdvertisementFace real media & do ONE REAL press conference the way other real leaders do
Truth is inconvenient. FACE IT
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) March 3, 2020
महुआ ने लिखा कि आप सीधे मीडिया के सवालों का सामना करें, जो कि फिक्स ना हों. रियल मीडिया का सामना करें और प्रेस कॉन्फ्रेंस में असली लीडर की तरह बात करें. सत्य असुविधाजनक है, इसका सामना करें.
गौरतलब है कि महुआ मोइत्रा पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट से सांसद हैं और लोकसभा में अपने फायरब्रांड भाषणों के कारण चर्चा में आई थीं.
सोशल मीडिया के बॉस हैं PM, 200 देशों की आबादी से ज्यादा हैं मोदी के फॉलोअर्स
पीएम पर जारी है विपक्ष का हमला
महुआ मोइत्रा से पहले कई विपक्षी नेताओं ने प्रधानमंत्री के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा था कि आप नफरत को छोड़ें, सोशल मीडिया को नहीं. वहीं कांग्रेस के ही अधीर रंधन चौधरी ने लिखा था कि ये पीएम मोदी की एक चाल है, जिसके जरिए वो ज्वलंत मुद्दों से देश का ध्यान भटकाना चाहते हैं.
गौरतलब है कि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सोशल मीडिया छोड़ने के संकेत दिए. उन्होंने कहा कि वह इस रविवार को सोशल मीडिया छोड़ने पर विचार कर रहे हैं. पीएम के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर एक बहस शुरू हो गई और लोगों ने #NoSir ट्रेंड करवाना शुरू कर दिया.