scorecardresearch
 

अब तक 1500 सफाई कर्मचारी मेनहोल के कारण गवां चुके हैं अपनी जान

सफाई कर्मचारी आंदोलन के आंकड़ों के अनुसार, 1993 से अभी तक नई दिल्ली में मेनहोल में गिरने के कारण या दम घुटने के कारण कुल 81 कर्मचारियों की मौत हो चुकी है. वहीं देशभर में ये आंकड़ा करीब 1500 तक का है.

Advertisement
X
मेनहोल के कारण हुई कई मौतें
मेनहोल के कारण हुई कई मौतें

Advertisement

दिल्ली के लाजपत नगर में रविवार को मैनहोल में उतरे तीन कर्मचारियों की मौत हो गई. जिसके बाद एक बार फिर सुरक्षाकर्मियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. सफाई कर्मचारी आंदोलन के आंकड़ों के अनुसार, 1993 से अभी तक नई दिल्ली में मैनहोल में गिरने के कारण या दम घुटने के कारण कुल 81 कर्मचारियों की मौत हो चुकी है. वहीं देशभर में ये आंकड़ा करीब 1500 तक का है. आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 27 मार्च 2014 को एक आदेश में कहा था कि इस तरह की मौत में 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.

रविवार को मैनहोल में जहरीली गैस के संपर्क में आने से 3 कर्मचारियों की मौत हुई थी, जिसमें से दो की तो पहचान हो पाई थी लेकिन एक की नहीं हो पाई थी. ये कोई इकलौता मामला नहीं है हाल ही के दिनों में ऐसे कई मामले सामने आएं हैं.

Advertisement

इससे पहले पिछले महीने भी बिहार की राजधानी पटना में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ था. जब पटना नगर निगम के नाले की सफाई करने के लिए उतरे दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई. घटना शहर के इनकम टेक्स चौराहे के पास स्थित नाले में हुई.

आंकड़ों की मानें 1 जनवरी, 2014 से 20 मार्च, 2017 के बीच तमिलनाडु में सिर पर मैला ढोने के कारण 30 सफाईकमियों की मौत हो चुकी हैं. कई रिपोर्टों में यह भी सामने आया था कि देशभर में जितनी भी कर्मचारियों की मौत हुई है उसमें से काफी कम को ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार परिजनों को मुआवजा नहीं मिल पाया है.

 

Advertisement
Advertisement