scorecardresearch
 

राष्ट्रपति ने राज्यपालों से की अपील, संविधान की पवित्रता हमारी जिम्मेदारी

राष्ट्रपति ने कहा कि आजादी के बाद हमारा देश लगातार मजबूत होता आया है. ऐसा हमारे संविधान में शामिल नियमों को मजबूती से अमल में लाने की वजह से हो पाया है.

Advertisement
X
राष्ट्रपति ने कहा कि आजादी के बाद देश लगातार मजबूत हुआ है
राष्ट्रपति ने कहा कि आजादी के बाद देश लगातार मजबूत हुआ है

Advertisement

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सभी राज्यपालों से कहा कि संविधान की पवित्रता को बनाए रखें. राष्ट्रपति भवन में राज्यपालों के दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए मंगलवार को उन्होंने कहा कि संवैधानिक पदों पर बैठे सभी लोगों को इस जिम्मेदारी का सख्ती से पालन करना चाहिए.

संविधान के प्रति हम सबकी जिम्मेदारी
राष्ट्रपति ने कहा कि आजादी के बाद हमारा देश लगातार मजबूत होता आया है. ऐसा हमारे संविधान में शामिल नियमों को मजबूती से अमल में लाने की वजह से हो पाया है. संविधान एक हमेशा रहने वाला अहम दस्तावेज है और यह हमारी आकांक्षाओं और उन्हें समावेशी तरीके से हासिल करने को लेकर हमारी विशाल योजनाओं को प्रदर्शित करता है.

सरकार को दें सक्रिय मदद
राष्ट्रपति मुखर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार के मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, स्मार्ट सिटी मिशन और स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रमों को असरदार तरीके से लागू करने के लिए इन्हें राज्य सरकारों के साथ मिलकर चलाना होगा. अपने-अपने राज्यों के संवैधानिक प्रमुख होने के नाते राज्यपालों को एक प्रेरणादायी भूमिका निभानी चाहिए. इससे उनका सक्रिय सहयोग सामने आ सकेगा. उन्होंने कहा कि इस समय राज्यों में 320 से ज्यादा सरकारी विश्वविद्यालय हैं जबकि 140 से ज्यादा निजी विश्वविद्यालय हैं. राज्यपाल इन संस्थानों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए प्रेरक भूमिका निभा सकते हैं.

Advertisement

अरुणाचल प्रदेश विवाद का संकेत
अरुणाचल प्रदेश में राज्यपाल जेपी राजखोवा की भूमिका के मामले में पैदा विवाद को देखते हुए राष्ट्रपति की यह अपील काफी असर रखनेवाली है. राजखोवा की रिपोर्ट के आधार पर केंद्र सरकार ने अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाया है. मामले में विवाद बढ़ने पर इन दिनों सुप्रीम कोर्ट में इसकी सुनवाई चल रही है.

सम्मेलन में शामिल हुए पीएम मोदी
सम्मेलन में 23 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के राज्यपाल और उप-राज्यपाल शामिल हुए हैं. उद्घाटन सत्र में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया भी मौजूद थे.

Advertisement
Advertisement