बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए मोर्चा संभाल लिया है. चुनाव आयोग ने बिहार में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया है. आयोग ने 9 आईएएस और 7 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है.
सुधीर राकेश नए गृह सचिवचुनाव आयोग के आदेश के मुताबिक,
आमिर सुबहानी की जगह सुधीर कुमार राकेश बिहार के नए गृह सचिव बनाए गए हैं.
विकास वैभव फिर पटना के SSPविकास वैभव फिर से पटना के SSP बनाए गए हैं. गौरतलब है कि नीतीश सरकार ने कुछ ही दिन पहले ही वैभव को पूर्णिया का एसएसपी बनाया था.
मनु महाराज को फिर गया भेजामनु महाराज को गया का एसएसपी बनाया गया है. हाल ही में
मनु महाराज को गया से हटाकर पटना का एसएसपी बनाया गया था. मनु महाराज को फिर गया भेज दिया गया है. 9 जिलाधिकारियों के तबादले किए गए हैं.
12 अक्टूबर से चुनाव शुरू होगाचुनाव आयोग ने बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए 12 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच
पांच चरणों में चुनाव कराने की घोषणा की है. आयोग ने सभी संवेदनशील क्षेत्रों में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती का फैसला किया है.