पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव और दिल्ली में एमसीडी चुनाव से निबटकर कांग्रेस ने अब संगठन को चुस्त-दुरुस्त करने की कवायद शुरू कर दी है. इसी क्रम में पार्टी ने पंजाब और उत्तराखंड के नए प्रदेश अध्यक्ष घोषित किए हैं जबकि पार्टी की लीगल सेल को भी उसका नया अध्यक्ष मिल गया है.
कांग्रेस ने प्रीतम सिंह को उत्तराखंड का नया पार्टी अध्यक्ष बनाया है. अविनाश पांडे को महासचिव बनाकर राजस्थान का प्रभारी बनाया गया है जबकि विवेक तन्खा लीगल सेल के नए हेड होंगे.
इसी तरह सुनील जाखड़ को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. अब तक अमरिंदर सिंह इस पद पर काबिज थे लेकिन उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही नए पार्टी अध्यक्ष के नाम को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं. विवेक बंसल, मोहम्मद निजामुद्दीन, देवेंद्र यादव और करुण कुमार को पार्टी का नया सचिव बनाया गया है.
देखना यह होगा कि इन कदमों से कांग्रेस का संगठन कितना मजबूत होता है. जानकार मानते हैं कि केवल दो या तीन राज्यों में फेरबदल करने या नए पार्टी अध्यक्ष बनाने से कांग्रेस का भला होने वाला नहीं है. अगर पार्टी वाकई संगठन को मजबूत करना चाहती है तो केंद्रीय नेतृत्व को एक साथ कई कड़े कदम उठाने होंगे.