scorecardresearch
 

उद्योगपतियों और माफिया के दबाव में सचिन को मिला भारत रत्नः असलम शेर खान

पूर्व हॉकी खिलाड़ी असलम शेर खान ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न दिए जाने पर कुछ ऐसा कह दिया है जिस पर विवाद होना तय है. असलम खान का कहना है कि सचिन को भारत रत्न मिलने के पीछे मुंबई के उद्योगपतियों और माफिया का हाथ है.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

पूर्व हॉकी खिलाड़ी असलम शेर खान ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न दिए जाने पर कुछ ऐसा कह दिया है जिस पर विवाद होना तय है. असलम खान का कहना है कि सचिन को भारत रत्न मिलने के पीछे मुंबई के उद्योगपतियों और माफिया का हाथ है. यह खबर हिंदी वेबसाइट दैनिक जागरण ने दी है.

Advertisement

सचिन को भारत रत्न मिलने पर बड़ा खुलासा

एक समारोह में बोलते हुए असलम खान ने कहा कि सचिन से पहले भारत रत्न के असली हकदार हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद थे. क्यूंकि ध्यानचंद ने खेल को आगे बढ़ाने का काम किया, सचिन ने नहीं.

सचिन पर स्वार्थी होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, 'सचिन 20 सालों तक देश के लिए नहीं बल्कि अपने रिकॉर्ड के लिए खेले हैं. सचिन को भारत रत्न मिलने के पीछे मुंबई के उद्योगपति, माफिया और बड़े-बड़े लोगों का हाथ है.'

इसके अलावा असलम खान ने हॉकी की बुरी हालत पर निराशा जाहिर की और प्रधानमंत्री मोदी से मदद की अपील भी की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश में हॉकी को बढ़ावा देने के लिये झाड़ू की जगह हॉकी स्टिक उठा लें तो युवा इस खेल की ओर आकर्षित होंगे.

Advertisement
Advertisement