पूर्व हॉकी खिलाड़ी असलम शेर खान ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न दिए जाने पर कुछ ऐसा कह दिया है जिस पर विवाद होना तय है. असलम खान का कहना है कि सचिन को भारत रत्न मिलने के पीछे मुंबई के उद्योगपतियों और माफिया का हाथ है. यह खबर हिंदी वेबसाइट दैनिक जागरण ने दी है.
सचिन को भारत रत्न मिलने पर बड़ा खुलासा
एक समारोह में बोलते हुए असलम खान ने कहा कि सचिन से पहले भारत रत्न के असली हकदार हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद थे. क्यूंकि ध्यानचंद ने खेल को आगे बढ़ाने का काम किया, सचिन ने नहीं.
सचिन पर स्वार्थी होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, 'सचिन 20 सालों तक देश के लिए नहीं बल्कि अपने रिकॉर्ड के लिए खेले हैं. सचिन को भारत रत्न मिलने के पीछे मुंबई के उद्योगपति, माफिया और बड़े-बड़े लोगों का हाथ है.'
इसके अलावा असलम खान ने हॉकी की बुरी हालत पर निराशा जाहिर की और प्रधानमंत्री मोदी से मदद की अपील भी की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश में हॉकी को बढ़ावा देने के लिये झाड़ू की जगह हॉकी स्टिक उठा लें तो युवा इस खेल की ओर आकर्षित होंगे.