इंडियन ऑयल कारपोरेशन के हजीरा स्थित संयंत्र में एक तेल भंडारण टैंकर में शनिवार को आग लग गयी और देखते ही देखते तेजी से फैल गयी. इसके अलावा उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में 200 मीटर उंचे टीवी टावर में शनिवार रात आग लग गयी.
दमकल कर्मचारियों ने बताया कि सूरत और आस-पास के शहरों से दमकल कर्मियों को बुलाकर आग बुझाने के काम में लगाया गया है. हजीरा संयंत्र में नौ भंडारण टैंक हैं जिनमें से पांच पेट्रोल के और चार डीजल के हैं.
इनमें से एक टैंक में शनिवार दोपहर आग लग गयी जो तेजी से फैल गयी. आग से अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि रात करीब साढ़े दस बजे आग लगी. आग में कोई हताहत नहीं हुआ.
आग बुझाने के लिए पंद्रह दमकल गाड़ियां भेजी गयी. फिलहाल पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी.