मध्य दिल्ली में भीड़भाड़ वाले चांदनी चौक इलाके के एक बहुमंजिले भवन में भयंकर आग लगने से करीब 40-50 दुकानें जलकर राख हो गयी लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ.
चार मंजिले भवन भागीरथ पैलेस में शाम पांच बजकर 10 मिनट पर आग लगी और आसपास के भवनों में फैल गयी. यहां बिजली और इलेक्ट्रोनिक्स की दुकानें हैं. एक घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
अग्निशमन विभाग और पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और न ही कोई भवन में फंसा है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने के बाद भवन में रह गए दो व्यक्ति रस्सी के सहारे बाहर आ गए. दिल्ली अग्निशमन सेवा निदेशक ए के शर्मा ने कहा कि विभाग को भवन में किसी के फंसे होने की सूचना नहीं है.
उन्होंने आग के कारणों पर कोई भी अनुमान लगाने से इनकार कर दिया लेकिन बचावकर्मियों ने कहा कि उन्हें शॉटसर्किट से आग लगने का संदेह है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग से दो भवनों में 40-50 दुकानों को नुकसान पहुंचा.
बचावकर्मियों ने भवन से लोगों को बाहर निकाला, आग बुझाने का काम सुचारू बनाने के लिए पूरे इलाके को घेर लिया. लेकिन तंग गलियों की वजह से उन्हें परेशानी हुई.
शर्मा ने कहा, ‘इलेक्ट्रिक सामान के गोदाम में आग लगी. यह 200 वर्ग गज में फैला गोदाम है. वहां काफी दहनशील प्लास्टिक और पीवीसी रखी थी. यह मकान काफी जर्जर अवस्था में है. उसमें कई दरारें हो सकती हैं. ऐसी आशंका है कि वह गिर जाए.’
उन्होंने कहा, ‘हम भवन में घुस नहीं पाए क्योंकि भयंकर आग थी. डर था कि कहीं भवन गिर न जाए. हमने आग को फैलने से रोका.’ एहतियात के तौर पर इलाके में बिजली आपूर्ति रोक दी गयी.
संयुक्त पुलिस आयुक्त (मध्य) ताज हसन ने कहा कि आग पर जल्द काबू पा लिया गया और चिंता की कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि दमकल गाड़ियों ने बहुत तेजी से काम किया.
दिल्ली इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष भरत आहूजा ने कहा कि आग भवन की दूसरी मंजिल पर लगी और अन्य मंजिलों तथा दूसरे भवन में फैल गयी.