scorecardresearch
 

मुंबई तट के पास बेकार पड़े जहाज में लगी आग

शनिवार को मुंबई से करीब 310 समुद्री मील दूर बेकार पड़े मालवाहक जहाज ‘एमवी मोल कम्फर्ट’ में आग लग गई. शनिवार को इस बाबत तट रक्षक अधिकारियों ने जानकारी दी.

Advertisement
X

शनिवार को मुंबई से करीब 310 समुद्री मील दूर बेकार पड़े मालवाहक जहाज ‘एमवी मोल कम्फर्ट’ में आग लग गई. शनिवार को इस बाबत तट रक्षक अधिकारियों ने जानकारी दी.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि भारतीय तटरक्षक के जहाज समुद्र प्रहरी को सहायता के लिए भेजा गया है. स्थिति अब नियंत्रण में है. जिस जहाज में आग लगी थी, वह फिलहाल बेकार पड़ा था.

Live TV

Advertisement
Advertisement