प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर बच्चों के साथ संवाद में छात्रों और शिक्षकों के मुद्दों के अलावा देश के समक्ष प्रमुख चुनौतियों और अपनी सरकार के मिशन के बारे में भी कई जरूरी बातें की. प्रधानमंत्री के संबोधन की प्रमुख बातें.
1. 2022 तक पूरे देश में 24 घंटे बिजली देने का लक्ष्य.
2. डिजिटल इंडिया सशक्तिकरण का मिशन है. बिना बिजली के डिजिटल इंडिया मिशन अधूरा.
3. 1 हजार दिन में 18 हजार गांवों में बिजली पहुंचानी है.
4. स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ी. मेरा देश स्वच्छ होकर रहेगा. स्वच्छ भारत अभियान हमारे स्वभाव से जुड़ा हुआ है.
5. कचरे को कमाई में बदल सकते हैं. कचरा प्रबंधन का मुद्दा स्वच्छता से जुड़ा और इसके बंहतर प्रबंधन में तकनीक के साथ-साथ सामुदायिक प्रयासों को भी एकजुट करना होगा.
6. बिजली, पानी जैसे संसाधनों का संरक्षण देश की सेवा है. इसे घर-घर में अपनाना पड़ेगा.
7. हमें सुशासन, पारदर्शिता और आगे बढ़ने के लिए ई-गवर्नेंस को अपनाना होगा. सरकार का जोर ई-गवर्नेंस के जरिये लोगों की सहूलियत बढ़ाने पर है.
8. हमने योग की ताकत पूरी दुनिया को बताई. दुनिया ने इसे अपनाया. हमें इस प्रयास को बरकरार रखना होगा.