scorecardresearch
 

संसद में महंगाई पर चर्चा चाहते हैं प्रमुख राजनीतिक दल

प्रमुख राजनीतिक दलों ने संसद के बजट सत्र की शुरुआत में ही महंगाई के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की है. मुख्य विपक्षी दल बीजेपी ने कहा है कि अगर 23 फरवरी को इस मसले पर चर्चा होती है, तभी सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलेगी.

Advertisement
X

प्रमुख राजनीतिक दलों ने संसद के बजट सत्र की शुरुआत में ही महंगाई के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की है. मुख्य विपक्षी दल बीजेपी ने कहा है कि अगर 23 फरवरी को इस मसले पर चर्चा होती है, तभी सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलेगी.
सोमवार से शुरू हो रहे बजट सत्र से पहले लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार द्वारा यहां बुलायी गयी राजनीतिक दल के नेताओं की बैठक में मुख्य विपक्षी दल बीजेपी के अलावा वामदलों, तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक, अन्नाद्रमुक और तेदेपा जैसे दलों ने महंगाई के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा कराने की मांग की.
लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने करीब दो घंटे चली इस बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘संपूर्ण विपक्ष इस बात पर सहमत है कि महंगाई पर तुरंत चर्चा हो और यह 23 फरवरी को ही हो. यदि सरकार उन्हें स्वीकार करती है तो सदन की कार्यवाही में कोई व्यवधान नहीं होगा.’’
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा ‘‘हम संसद में सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार हैं.’’ संवाददाताओं ने उनसे सवाल किया था कि बीजेपी कह रही है कि वह सरकार से इस बारे में स्पष्टीकरण मांगेगी कि जब सीमा पार से आतंकवाद समाप्त नहीं हुआ है तो सरकार ने विदेश सचिव स्तर की वार्ता का फैसला क्यों किया. संसद का बजट सत्र सोमवार 22 फरवरी को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के संबोधन के साथ शुरू होगा और यह सत्र सात मई तक चलेगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement