राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में लंबे समय बाद बड़े बदलाव किए जाने के संकेत मिल रहे हैं. बताया जा रहा है कि संगठन में ये बदलाव नीचे से ऊपर तक हर स्तर पर किए जाएंगे. खबर है कि इस बदलाव में संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी को कार्यमुक्त किया जाएगा.
दरअसल, मार्च महीने में ही संघ की प्रतिनिधि सभा की बैठक होनी है जिसमें सरकार्यवाह भैयाजी जोशी को कार्यमुक्त किया जाएगा और उनकी जगह पर दत्तात्रेय होसबोले को नया सरकार्यवाह नियुक्त किया जाएगा. होसबोले फिलहाल संघ के सह-सरकार्यवाह की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. भैयाजी जोशी को कार्यमुक्त किए जाने के पीछे उनकी उम्र को वजह बताया जा रहा है. आपको बता दें कि भैयाजी जोशी की उम्र 70 साल से ज्यादा है. नई जिम्मेदारी मिलने के बाद होसबोले सह-सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल के साथ मिलकर बीजेपी के साथ समन्वय का काम देखेंगे. जबकि भैयाजी जोशी संघ के राजनीतिक मामलों पर नजर रखेंगे.
आपको बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में चार सरकार्यवाह होते हैं लेकिन फिलहाल तीन सरकार्यवाह ही कामकाज देख रहे हैं. इसमें दत्तात्रेय होसबोले, सुरेश सोनी और कृष्ण गोपाल शामिल हैं. विवादों में आने के बाद सह-सरकार्यवाह केसी कनन को पद छोड़ना पड़ा था. अब कनन के पद को मनमोहन वैद्य संभालेंगे. इस बड़े बदलाव के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में जमीनी स्तर पर कितने बदलाव आएंगे ये देखने वाली बात होगी.