scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला, सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 1 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. उधमपुर के आतंकी हमले के दूसरे दिन पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में 1 आतंकी मारा गया.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. उधमपुर के आतंकी हमले के दूसरे ही दिन पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गुरुवार को मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर मारा गया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, पुलवामा के काकापोरा इलाके में गुरुवार शाम को अचानक आतंकियों की ओर से फायरिंग की गई. आतंकियों ने ऑयल टैंकर के ड्राइवर को ट्रक सहित अगवा करके फायरिंग शुरू कर दी. इस इलाके में 2 अन्य आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है.

'लश्कर का टॉप कमांडर ढेर'
पुलिस महानिदेशक (कश्मीर) एसजेएम गिलानी ने कहा कि मारे गए आतंकी की पहचान तालिब अहमद शाह के रूप में हुई है, जो कि लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडरों में से एक था. वह पुलवामा के काकापोरा का ही रहने वाला था.

पुलिस ने बताया कि आतंकियों के छुपे होने की सूचना पाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई. आतंकी जिस घर में छुपे हुए थे, वह आर्मी और CRPF के बीच ही था.

गौरतलब है कि प्रदेश के उधमपुर में बुधवार को पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें 2 जवान शहीद हो गए थे. मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी मार गिराया गया था, जबकि दूसरा आतंकी उस्मान उर्फ नावेद जिंदा पकड़ लिया गया.

Advertisement
Advertisement