scorecardresearch
 

देशभर में मनाया जा रहा है मकर संक्रांति का त्योहार, पीएम मोदी ने दी बधाई

देशभर में शनिवार को मकर संक्रांति का उत्सव मनाया जा रहा है. श्रद्धालु सुबह से ही पवित्र नदियों में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने करने का ये उत्सव मकर संक्रांति भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में मनाया जाता है.

Advertisement
X
श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

Advertisement

देशभर में शनिवार को मकर संक्रांति का उत्सव मनाया जा रहा है. श्रद्धालु सुबह से ही पवित्र नदियों में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने करने का ये उत्सव मकर संक्रांति भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में मनाया जाता है.

विदेश में रहने वाले हिंदू धर्म के लोग भी मकर संक्रांति का त्योहार धूमधाम से मनाते हैं. मकर संक्रांति त्योहार एक है, लेकिन विभिन्न प्रदेशों में इसके नाम भी अलग-अलग हैं. मकर संक्रांति को तमिलनाडु में पोंगल, गुजरात में उत्तरायण, पंजाब में माघी, असम में बीहू कहा जाता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं. पीएम ने कहा, इस पावन पर्व पर सभी के जीवन में खुशहाली और संपन्नता आए.

Advertisement

जिस तरह अलग-अलग प्रदेशों में मकर संक्रांति को अलग-अलग नामों से जाना जाता है उसी तरह पीएम मोदी ने भी बधाई दी.

मकर संक्रांति में स्नान का महत्व
मकर संक्रांति में स्नान का विशेष महत्व है. मकर संक्रांति के दिन पुण्यकाल में किसी तीर्थ स्थान या नदी में स्नान करना चाहिए. यदि तीर्थ स्थान पर ना जा सकें तो घर में तिल का उबटन लगाकर या जल में तिल मिला कर स्नान करना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से रोग दूर होते हैं और स्वास्थ्य अच्छा रहता है.

Advertisement
Advertisement