scorecardresearch
 

अब बारी मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ अभियान की

दुनियाभर के शीर्ष कारोबारी गुरुवार को नई दिल्‍ली में विज्ञान भवन में ‘मेक इन इंडिया’ अभियान के उद्घाटन सत्र में शामिल होंगे. देश-विदेश के कई दिग्गज कारोबारियों ने समारोह में शामिल होने की पुष्टि की है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें देश में निवेश करने के लिए आमंत्रित करेंगे.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो

दुनियाभर के शीर्ष कारोबारी गुरुवार को नई दिल्‍ली में विज्ञान भवन में ‘मेक इन इंडिया’ अभियान के उद्घाटन सत्र में शामिल होंगे. देश-विदेश के कई दिग्गज कारोबारियों ने समारोह में शामिल होने की पुष्टि की है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें देश में निवेश करने के लिए आमंत्रित करेंगे.

Advertisement

अधिकारियों के मुताबिक कारोबारियों को वित्त, वाणिज्य, उद्योग और इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर जैसे क्षेत्रों के कैबिनेट मंत्रियों से भी मिलने का अवसर मिलेगा. गुरुवार को इस समारोह में नरेंद्र मोदी ‘मेक इन इंडिया पोर्टल’ भी लांच करेंगे.

अधिकारियों ने कहा कि इसके साथ ही केंद्र सरकार दुनियाभर के 3,000 प्रमुख कंपनियों के सामने भारत को एक प्रमुख निवेश गंतव्य के रूप पेश करेगी.

वाणिज्य मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक, ‘यह विचार प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को अपने भाषण में रखा था. इस पर अब काम चल रहा है. इसका मकसद भारत को एक विनिर्माण गढ़ बनाना और 10 फीसदी आर्थिक विकास दर हासिल करना है. रोजगार सृजन भी एक प्राथमिकता है.’

मोदी ने भाषण में कहा था, ‘मैं दुनियाभर के निवेशकों से कहता हूं, कम... मेक इन इंडिया.’ उन्होंने लालकिले की प्राचीर से कहा था, ‘हमारे पास ताकत है. मैं आप सबको आमंत्रित करता हूं.’

Advertisement
Advertisement