उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए बीजेपी नीत एनडीए के मेक इन इंडिया अभियान पर प्रहार करते हुए भाकपा ने कहा कि यह एक धोखा है और वास्तविक एजेंडा छोटे एवं मध्यम उद्योगों में बहुरराष्ट्रीय कंपनियों को अनुमति देने का है जिससे देश में उद्योग खत्म होगा.
'मेक इन इंडिया' के लिए गोल्ड प्लेटेड मग्स
भाकपा के 22वीं राष्ट्रीय कांग्रेस में एक प्रस्ताव में कहा गया, 'सरकार का मेक इन इंडिया का उद्देश्य उत्पादन एवं निर्यात बताया जा रहा है लेकिन यह धोखा है क्योंकि उनका वास्तविक एजेंडा लघु एवं मध्यम उद्योगों में बहुराष्ट्रीय कंपनियों को लाना है ताकि वे भारत में लाभ कमा सकें और इससे देश में उद्योग खत्म होंगे.'
इसने कहा कि पिछले दो दशक से अर्थव्यवस्था संकट में है और आईएमएफ एवं विश्व बैंक के कहने पर नव उदारवादी नीतियों को लागू करने के कारण ऐसा है.