मुंबई के गिरगांव चौपाटी में चल रहे 'मेक इन इंडिया वीक' समारोह में बड़ा हादसा हो गया. रविवार शाम सांस्कृतिक समारोह 'महाराष्ट्र रजनी' का आगाज होने के कुछ देर बाद ही मंच पर आग लग गई. इस भीषण आग में पूरा पंडाल जलकर खाक हो गया. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस, आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ समेत कई वीवीआईपी मौजूद थे. सीएम ने कहा कि सभी लोग सुरक्षित हैं.
इस हादसे में किसी के घायल होने की फिलहाल कोई खबर नहीं है. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. शाम तकरीबन सात बजे जब आग लगी तब स्टेज पर लावणी डांस चल रहा था. नृत्य प्रस्तुति के दौरान पटाखों के इस्तेमाल को आग का कारण बताया जा रहा है. हालांकि सूत्र यह भी बताते हैं कि सिलेंडर के निकट स्पार्क आग की वजह बनी. मौके पर दमकल की दो दर्जन से अधिक गाड़ियां आग बुझाने के काम में लगी रहीं. जबकि करीब 4-5 करोड़ की लागत से बने स्टेज और पंडाल को नहीं बचाया जा सका.
WATCH: Moment when fire erupted on stage at #MakeInIndia event in Mumbai.https://t.co/zJ9IaLnvVC
— ANI (@ANI_news) February 14, 2016
बताया जाता है कि आग सबसे पहले स्टेज के निचले हिस्से में लगी, जिस पर समय रहते काबू नहीं पाया जा सका. जानकारी यह भी मिली है कि स्टेज के नीचे और बैकस्टेज पर पटाखे भी रखे गए थे, जिस कारण आग ने विकराल रूप ले लिया.
आग पर काबू पाने के बाद मुख्यमंत्री फडनवीस ने कहा, 'आग पर काबू पा लिया गया है. सभी लोग सुरक्षित हैं. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारी पुख्ता थी, जिस कारण बगैर किसी भगदड़ के सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है. आग कैसे लगी और फायर सेफ्टी और सिक्योरिटी चेक को लेकर जांच के आदेश दे दिए गए हैं.' उन्होंने इस बाबत कई ट्वीट भी किए.
Very unfortunate occurrence of fire in cultural program organised by GoM at Mumbai. No casualties reported, no one is injured.
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) February 14, 2016
14 Fire engines,10 Water Tankers, and all Sr. Fire Officers are on site. Fire now totally under control. Program called off.
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) February 14, 2016
Venue was evacuated immediately . Traffic management allowed early dispersal without any trouble.
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) February 14, 2016
A fire safety audit was conducted prior to program &all SOPs were followed. Number of fire fighting equipments were kept stationed at venue.
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) February 14, 2016
A comprehensive inquiry into the incidence of fire will be conducted to ascertain reasons.
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) February 14, 2016
खास बात यह भी है कि कार्यक्रम के दौरान कई वीवीआईपी लोग स्टेज के निकट ही मौजूद थे. जब आग लगी, उससे ठीक पहले अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी और प्रसून जोशी ने भी मंच पर अपनी प्रस्तुति दी थी. सांस्कृतिक समारोह शुरू होने से पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कार्यक्रम को संबोधित किया था. सीएम ने कहा कि कार्यक्रम से पहले सभी को फायर एग्जिट से लेकर तमाम रास्तों को लेकर ब्रीफ कर दिया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फोन पर मुख्यमंत्री से बात कर हालात का जायजा लिया.
लकड़ी का बना था स्टेज
बताया जाता है कि बॉलीवुड के लिए सेट डिजाइन करने वाले नितिन देसाई ने समारोह के लिए स्टेज को डिजाइन किया था. पूरा स्टेज लकड़ी का बना था, लेकिन अब यह खाक हो चुका है. खबर यह भी मिली है कि आग को बुझाने के लिए वहां तत्काल कोई बेहतर उपाय नहीं किए गए थे. हालांकि, बाहर दमकल की गाड़ियां लगी हुई थीं, लेकिन पंडाल के भीतर समुचित व्यवस्था नहीं थी.
मेहमानों और वीवीआईपी को सुरक्षित हटाया गया
सुरक्षाकर्मियों और बचाव कर्मियों ने सभी लोगों को पंडाल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. पुलिस से कहा गया है कि पूरे इलाके को तत्काल खाली करवाया जाए. मुंबई में सुबह से ही तेज हवाएं चल रही हैं, जिसके कारण आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस कार्यक्रम के दौरान चार से पांच हजार लोग मौजूद थे. कई देशों के प्रतिनिधि भी कार्यक्रम में मौजूद थे.
Make in India fire: Maha CM Fadnavis still at venue, overseeing evacuation effort. No casualties, no injuries. pic.twitter.com/hYOqOBfdVo
— ANI (@ANI_news) February 14, 2016
सीएम ने दिए फायर सेफ्टी जांच के आदेश
आग पर काबू पाने के बाद मौके पर डॉक्टरी परामर्श की सुविधा शुरू कर दी गई है. हालांकि अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस खुद मौके पर मौजूद हैं.
हादसे को लेकर सोशल मीडिया पर भी बॉलीवुड और सियासी दिग्गजों ने अपनी प्रतिक्रिया दी.
Shocked to hear about the fire break out at an event in Mumbai. Hope everyone is safe.
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) February 14, 2016
Crisis effectively handled by our Mumbai Fire Department & @MumbaiPolice - तुमच्यावर अत्यंत अभिमान आहे.
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) February 14, 2016
Not it forget the immense contribution of our Mumbai Traffic Department & 100s of volunteers & Organisers who are still there helping out.
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) February 14, 2016
T 2145 - What happened at event ? I just finished my performance got off stage and sat in my car and left .. just then fire on stage broke !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 14, 2016
T 2145 - Production was wanting me to stay & go back on to meet the CM .. had I gone back would have been caught in fire .. providential
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 14, 2016
T 2145 - But its God's grace that immediate action was taken and the fire brought under control .. and no casualties !! But frightening !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 14, 2016
T 2145 - And thank you for the wealth of good wishes that have come from all .. I never knew so many would be concerned for my well being !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 14, 2016
The fire at Chowpatty was most unfortunate but the crisis was very well handled by the Mumbai Police, Fire Dept & the Maharashtra Govt.(1/3)
— Aamir Khan (@aamir_khan) February 14, 2016
The evacuation was carried out smoothly resulting in no casualties and no panic. (2/3)
— Aamir Khan (@aamir_khan) February 14, 2016
The CM stayed till the end to oversee the evacuation. Excellent disaster management. (3/3)
— Aamir Khan (@aamir_khan) February 14, 2016
Seeing the fire breakout from so up close at @makeinindia was really scary! My act was up next... Hope everyone is out safe and sound!
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) February 14, 2016
Heard that everyone is out safe! Kudos to @WizcraftIndia team, mumbai police and fire dept. for their promptness in handling the situation.
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) February 14, 2016
Finished show of #MeraWohMatlabNahiTha in Indore. Came to know about d fire at #MakeInIndia Event. Relieved to know there is no causality.
— Anupam Kher (@AnupamPkher) February 14, 2016
Very unfortunate fire incident at #MakeInIndia event. Police, Fire Administration did well to control it. Relieved! All are Safe.
— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) February 14, 2016
Hope all artists and guests safe at #MakeInIndia chowpatty event. So so sad.
— Supriya Sule (@supriya_sule) February 14, 2016
Kudos to @MumbaiPolice & fire brigade to ensure no casualties at chowpatty event. 👍🏽
— Supriya Sule (@supriya_sule) February 14, 2016