इंटरनेट के इस युग में कुछ भी जानना हो तो हमें सबसे पहले गूगल की शरण में जाते हैं. कुछ पुख्ता जानकारी हासिल करने के लिए विकीपीडिया की मदद लेते हैं. यूं तो अब तक विकीपीडिया में मशहूर हस्तियों, घटनाओं, जगहों के बारे में जाना जा सकता था. लेकिन एक नई एप्प इन दिनों फेसबुक यूजर्स को खुद के बारे में और संपत्ति बताने से युक्त विकीपीडिया पेज का काल्पनिक सुख दे रही है. यह काल्पनिक विकीपीडिया पेज मुहैया कराने वाली एप्प जमकर फेसबुक पर इस्तेमाल की जा रही है.
mustappsworld.com नाम की वेबसाइट
ये काल्पनिक सुख मुहैया करा रही है. इस साइट की मदद से लोग खुद का एक प्रोफाइल पेज पाकर उसे फेसबुक पर जमकर शेयर कर रहे हैं और खुद के एक्टर, सिंगर, फुटबॉलर होने के
अलौकिक एहसास और पोस्ट पर आने वाले लाइक, कमेंट से खुशी बटोर रहे हैं.
इस वेबसाइट का फेसबुक से कोई लेना देना नहीं है. हालांकि एक सच्चाई ये भी है कि अगर आप अपने
फेसबुक प्रोफाइल से इस साइट पर दोबारा जाते हैं तो ये आपका करियर बदलने में मात्र दो मिनट का वक्त लगाता है, कभी सिंगर तो कभी कॉमेडियन तो कभी फुटबॉलर. इस खबर में लगी दो तस्वीरों में आप एक ही शख्स के दो अलग-अलग प्रोफाइल देख सकते हैं.
बहरहाल,
दिल खुश करने के लिए ये विकीपीडिया से जुड़ा एप्प बेहतर विकल्प है. पर ये भी यकीन मानिए कि इसका हकीकत से कोई लेना देना नहीं है.